ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू का दीक्षांत समारोह 22 को, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि - विवि का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को

कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित होगा. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 120 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:07 PM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का 37वां दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मौजूद रहेंगे. राजभवन से उनके नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय व शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी. सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने वार्ताकर शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में आध्यात्मिक पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. विवि द्वारा जिन 75 गांवों को गोद लिया गया है, वहां के श्री अन्न उगाने वाले किसानों, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों व अन्य लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया है. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विवि रविवार को भी खुला रहेगा. वार्ता में प्रो. सुधीर अवस्थी, डा. सुधांशु पांड्या, डा. प्रवीण कटियार, डा. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे.

बेटियों ने फिर मारी बाजी, दो लाख से अधिक को मिलेंगी डिग्रियां : विवि के 37वें दीक्षांत समारोह में बेटियों ने ही बाजी मारी है. कुल 72 फीसद छात्राएं पास हुईं, तो 17 फीसद छात्र उत्तीर्ण रहे. समारोह के दौरान कुल 91 पदक दिए जाएंगे, जबकि 129 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधियां मिलेंगी. इसी तरह विवि व संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 2,27,640 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी, इनमें 47 प्रतिशत छात्र और 52 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं.

सूबे का पहला विवि, जो बना ई-आफिस : विवि के कुलसचिव डा. अनिल यादव ने बताया कि 'सीएसजेएमयू अब सूबे का पहला विवि बन गया, जहां ई-आफिस व्यवस्था को लागू कर दी गई है. इस व्यवस्था के तहत सारे काम पूरी तरह से आनलाइन होंगे. किसी भी कार्यालय में कागज का उपयोग नहीं किया जाएगा. आगामी वर्षों में सभी विद्यार्थियों को मार्कशीट, डिग्रियां समेत अन्य दस्तावेज भी आनलाइन घर बैठे मिलेंगे, जबकि दस्तावेजों के सत्यापन के लिए फेसलेस व्यवस्था लागू होगी.

दीक्षांत समारोह में ये आयोजन भी होंगे

- विवि के सेवा पार्क का उद्घाटन होगा, इसके लिए एल्युमिनाई से 10 लाख रुपये मिले हैं.

- बाल सुधार गृह में विवि की ओर से कंप्यूटर लैब बनाई गई है, यहां विवि के छात्र बच्चों को शिक्षित करेंगे.

- विवि के दीक्षांत समारोह में बाल सुधार गृह के 30 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

- विवि ने रोटरी क्लब की मदद से दो प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत का फैसला किया है.

- पांच टीबी मुक्त बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

- विवि के दीक्षांत समारोह में पहली बार जल भरो कार्यक्रम होगा.

- विवि के सभागार का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार रखा गया, जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगी.

- विवि में 21 योजनाओं का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा.

- विवि में नया अमृत सरोवर बनाया गया है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगी.

- विवि द्वारा पहली बार बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें विवि कैम्पस के पशु-पक्षियों व पौधों को चिन्हित करेंगे.

यह भी पढ़ें : PM House का गलत तरीके से हुआ है अलॉटमेंट तो होगी कार्रवाई, प्रधान और सचिव पर भी हो सकता है एक्शन

देखें पूरी खबर

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि का 37वां दीक्षांत समारोह 22 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मौजूद रहेंगे. राजभवन से उनके नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय व शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी. सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने वार्ताकर शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में आध्यात्मिक पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. विवि द्वारा जिन 75 गांवों को गोद लिया गया है, वहां के श्री अन्न उगाने वाले किसानों, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों व अन्य लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया है. दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विवि रविवार को भी खुला रहेगा. वार्ता में प्रो. सुधीर अवस्थी, डा. सुधांशु पांड्या, डा. प्रवीण कटियार, डा. विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे.

बेटियों ने फिर मारी बाजी, दो लाख से अधिक को मिलेंगी डिग्रियां : विवि के 37वें दीक्षांत समारोह में बेटियों ने ही बाजी मारी है. कुल 72 फीसद छात्राएं पास हुईं, तो 17 फीसद छात्र उत्तीर्ण रहे. समारोह के दौरान कुल 91 पदक दिए जाएंगे, जबकि 129 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधियां मिलेंगी. इसी तरह विवि व संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 2,27,640 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी, इनमें 47 प्रतिशत छात्र और 52 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं.

सूबे का पहला विवि, जो बना ई-आफिस : विवि के कुलसचिव डा. अनिल यादव ने बताया कि 'सीएसजेएमयू अब सूबे का पहला विवि बन गया, जहां ई-आफिस व्यवस्था को लागू कर दी गई है. इस व्यवस्था के तहत सारे काम पूरी तरह से आनलाइन होंगे. किसी भी कार्यालय में कागज का उपयोग नहीं किया जाएगा. आगामी वर्षों में सभी विद्यार्थियों को मार्कशीट, डिग्रियां समेत अन्य दस्तावेज भी आनलाइन घर बैठे मिलेंगे, जबकि दस्तावेजों के सत्यापन के लिए फेसलेस व्यवस्था लागू होगी.

दीक्षांत समारोह में ये आयोजन भी होंगे

- विवि के सेवा पार्क का उद्घाटन होगा, इसके लिए एल्युमिनाई से 10 लाख रुपये मिले हैं.

- बाल सुधार गृह में विवि की ओर से कंप्यूटर लैब बनाई गई है, यहां विवि के छात्र बच्चों को शिक्षित करेंगे.

- विवि के दीक्षांत समारोह में बाल सुधार गृह के 30 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.

- विवि ने रोटरी क्लब की मदद से दो प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत का फैसला किया है.

- पांच टीबी मुक्त बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

- विवि के दीक्षांत समारोह में पहली बार जल भरो कार्यक्रम होगा.

- विवि के सभागार का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार रखा गया, जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगी.

- विवि में 21 योजनाओं का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा.

- विवि में नया अमृत सरोवर बनाया गया है, जिसका उद्घाटन राज्यपाल करेंगी.

- विवि द्वारा पहली बार बायोडायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें विवि कैम्पस के पशु-पक्षियों व पौधों को चिन्हित करेंगे.

यह भी पढ़ें : PM House का गलत तरीके से हुआ है अलॉटमेंट तो होगी कार्रवाई, प्रधान और सचिव पर भी हो सकता है एक्शन

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.