ETV Bharat / state

करवा चौथ पर चांद का दीदार कर सुहागिनों ने की कामना, ओ रे चंदा, मोरे पिया की उमरिया बढ़ाए रखना - कानपुर की खबरें

करवा चौथ का चांद दिखते ही सुहागिनों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. वहीं, जेल में महिला कैदियों ने चांद को देखने के बाद अपने-अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण किया और व्रत तोड़ा.

etv bharat
ब्यूटी पार्लर
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 9:57 PM IST

कानपुर: प्रदेश में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. व्रती महिलाओं ने रात 8 बजे चांद दिखते ही विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. महिलाओं ने सुहाग की सलामती की कामना की. इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा. वहीं, करवा चौथे के मौके पर उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद महिला कैदियों ने चांद देखने के बाद अपने-अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण किया है. यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने महिला कैदियों के लिये इस साल सभी जेलों में करवा चौथ को लेकर विशेष व्यव्स्था करने के जेल अधिकारियों को निर्देश दिये थे.

राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा था कि जो महिला कैदी जेलों में बंद है, उनके पति शाम को अपनी पत्नियों से मुलाकात कर सकते हैं. जिनके पति जेल में बंद हैं उनकी पत्नियां भी जेल जाकर करवा चौथ का त्योहार मना सकती हैं. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.

लखनऊ जेल में करीब 50 महिला कैदी करवा चौथ पर व्रत रखा था, तो गोरखपुर में कैदियों ने अपने पतियों या अपने प्रेमियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इसी तरह सूबे की सभी जेलों में बंद हिंदू महिला कैदियों ने आज जेल में करवा चौथ का व्रत रखा था. बता दें कि यूपी की जेलों में कुल 28,637 हिंदू महिला कैदी बंद हैं.

मेरठ में करवा पूजन

करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लरों में भीड़
जहां एक तरफ 2 साल से कोरोना का ग्रहण इस्तेमाल पर भी लगा हुआ था, तो वहीं इस साल बाजार में रौनक दिखी. इस साल ब्यूटी पार्लर में भी बड़ी संख्या में महिलाएं सजने-संवरने पहुंची. नई ब्राइट के लिए कई ऑफर लाए गए.

ब्यूटी पार्लर सजने पहुंची महिलाएं

सुबह ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ रही. सभी ने हफ्तों पहले बुकिंग कराई थी, तब जाकर उनको टाइम मिल पाया. कानपुर के मेकअप गुरु एकेडमी के विवेक गुप्ता ने बताया कि 2 साल से व्यापार पर कोरोना की मार पड़ी हुई थी. इस साल अच्छा रिस्पॉन्स रहा. नई बुकिंग लेने के लिए एक भी टाइम स्लॉट खाली नहीं है.

बाजार भी खूब गुलजार रहा
करवा चौथ के त्यौहार को लेकर जहां एक और बाजार गुलजार हैं, तो वहीं लोग भी इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं, जिन महिलाओं का यह पहला व्रत है वह लोग भी काफी उत्साहित हैं. वह बड़े शौक के साथ और धूमधाम से यह त्यौहार मना रही हैं. सजने संवरने के साथ-साथ शॉपिंग कर रही हैं.

पढ़ेंः करवा चौथ व्रत आज, ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा का विधि विधान...

कानपुर: प्रदेश में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. व्रती महिलाओं ने रात 8 बजे चांद दिखते ही विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. महिलाओं ने सुहाग की सलामती की कामना की. इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा. वहीं, करवा चौथे के मौके पर उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद महिला कैदियों ने चांद देखने के बाद अपने-अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण किया है. यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने महिला कैदियों के लिये इस साल सभी जेलों में करवा चौथ को लेकर विशेष व्यव्स्था करने के जेल अधिकारियों को निर्देश दिये थे.

राज्य के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा था कि जो महिला कैदी जेलों में बंद है, उनके पति शाम को अपनी पत्नियों से मुलाकात कर सकते हैं. जिनके पति जेल में बंद हैं उनकी पत्नियां भी जेल जाकर करवा चौथ का त्योहार मना सकती हैं. इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.

लखनऊ जेल में करीब 50 महिला कैदी करवा चौथ पर व्रत रखा था, तो गोरखपुर में कैदियों ने अपने पतियों या अपने प्रेमियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. इसी तरह सूबे की सभी जेलों में बंद हिंदू महिला कैदियों ने आज जेल में करवा चौथ का व्रत रखा था. बता दें कि यूपी की जेलों में कुल 28,637 हिंदू महिला कैदी बंद हैं.

मेरठ में करवा पूजन

करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लरों में भीड़
जहां एक तरफ 2 साल से कोरोना का ग्रहण इस्तेमाल पर भी लगा हुआ था, तो वहीं इस साल बाजार में रौनक दिखी. इस साल ब्यूटी पार्लर में भी बड़ी संख्या में महिलाएं सजने-संवरने पहुंची. नई ब्राइट के लिए कई ऑफर लाए गए.

ब्यूटी पार्लर सजने पहुंची महिलाएं

सुबह ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ रही. सभी ने हफ्तों पहले बुकिंग कराई थी, तब जाकर उनको टाइम मिल पाया. कानपुर के मेकअप गुरु एकेडमी के विवेक गुप्ता ने बताया कि 2 साल से व्यापार पर कोरोना की मार पड़ी हुई थी. इस साल अच्छा रिस्पॉन्स रहा. नई बुकिंग लेने के लिए एक भी टाइम स्लॉट खाली नहीं है.

बाजार भी खूब गुलजार रहा
करवा चौथ के त्यौहार को लेकर जहां एक और बाजार गुलजार हैं, तो वहीं लोग भी इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं, जिन महिलाओं का यह पहला व्रत है वह लोग भी काफी उत्साहित हैं. वह बड़े शौक के साथ और धूमधाम से यह त्यौहार मना रही हैं. सजने संवरने के साथ-साथ शॉपिंग कर रही हैं.

पढ़ेंः करवा चौथ व्रत आज, ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा का विधि विधान...

Last Updated : Oct 13, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.