ETV Bharat / state

बैंक के ग्राहकों से ओटीपी पूछकर खातों से निकाले 1.20 करोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने ओटीपी नंबर पर पूछकर खातों 1.20 करोड़ निकालने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 10:14 AM IST

कानपुरः जिले की कोहना थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओटीपी नंबर भेजकर 1करोड़ 20 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

बैंक खाता धारकों से ओटीपी पूछकर करते थे फ्रॉड
दरअसल, बीती 17 नवंबर 2023 को थाना कोहना पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हल्सी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक करंट अकाउंट से एक ही दिन में 1 करोड़ 20 लाख रुपए प्राप्त हुए और उसमें से 1 करोड़ 11 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर सोमवार को दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपनी टीम के साथ मिलकर अलग-अलग बैंक खाता धारकों से जालसाजी कर उनसे उनके खाते के ओटीपी/पिन पूछते थे और फिर ओटीपी के आधार पर उनके खातों से मोटी रकम को अपने अकाउंट में भेज लेते थे.

बेंगलूरू की एक महिला भी हुई शिकार
बता दें कि जब कोहना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी तभी कोहना पुलिस को बेंगलुरु सिटी के थाना विद्यारण्य से एक सूचना मोबाइल से मिली. बताया गया कि उनके यहां भी ठीक इसी प्रकार का केस दर्ज किया गया है. वह भी कानपुर पुलिस का इस मामले में सहयोग चाहते हैं. इस पर उनके द्वारा कोहना पुलिस के साथ बातचीत कानपुर आकर मामले की जांच पड़ताल की गई तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से दोबारा पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ओटीपी फ्रॉड के माध्यम से ही उन्होंने बेंगलुरु की एक महिला शनमुगा प्रिया के खाते से 4 लाख 24 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड किया था. इस मामले में थाना विद्यारण्य बेंगलुरु में बीती 9 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज भी किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों ही शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इस पूरे मामले में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम मदद से शुभम तिवारी पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी निवासी विष्णुपुरी व शिवम यादव पुत्र रूप सिंह यादव निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। वही, मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढे़ंः कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

ये भी पढ़ेंः कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

कानपुरः जिले की कोहना थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ओटीपी नंबर भेजकर 1करोड़ 20 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

बैंक खाता धारकों से ओटीपी पूछकर करते थे फ्रॉड
दरअसल, बीती 17 नवंबर 2023 को थाना कोहना पुलिस को सूचना मिली थी कि बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हल्सी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक करंट अकाउंट से एक ही दिन में 1 करोड़ 20 लाख रुपए प्राप्त हुए और उसमें से 1 करोड़ 11 लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर सोमवार को दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग अपनी टीम के साथ मिलकर अलग-अलग बैंक खाता धारकों से जालसाजी कर उनसे उनके खाते के ओटीपी/पिन पूछते थे और फिर ओटीपी के आधार पर उनके खातों से मोटी रकम को अपने अकाउंट में भेज लेते थे.

बेंगलूरू की एक महिला भी हुई शिकार
बता दें कि जब कोहना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी तभी कोहना पुलिस को बेंगलुरु सिटी के थाना विद्यारण्य से एक सूचना मोबाइल से मिली. बताया गया कि उनके यहां भी ठीक इसी प्रकार का केस दर्ज किया गया है. वह भी कानपुर पुलिस का इस मामले में सहयोग चाहते हैं. इस पर उनके द्वारा कोहना पुलिस के साथ बातचीत कानपुर आकर मामले की जांच पड़ताल की गई तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने जब पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से दोबारा पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ओटीपी फ्रॉड के माध्यम से ही उन्होंने बेंगलुरु की एक महिला शनमुगा प्रिया के खाते से 4 लाख 24 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड किया था. इस मामले में थाना विद्यारण्य बेंगलुरु में बीती 9 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज भी किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों ही शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इस पूरे मामले में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम मदद से शुभम तिवारी पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी निवासी विष्णुपुरी व शिवम यादव पुत्र रूप सिंह यादव निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। वही, मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढे़ंः कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

ये भी पढ़ेंः कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का लहूलुहान शव मिला, मर्डर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.