ETV Bharat / state

Kanpur News: सावन के अंतिम सोमवार पर गंगा स्नान कर रहे दो युवक डूबे, मौत - कानपुर क्राइम न्यूज

सावन के अंतिम सोमवार को कानपुर के अटिया घाट पर गंगा नदी के तेज बहाव में आने की वजह से दो युवक डूब (Youth drowned in Kanpur Atiya Ghat) गए. दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/bharat/flood-in-bihar-many-rivers-flowing-above-the-danger-mark-including-ganga-kosi-and-gandak-river/na20230828192013172172486
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/bharat/flood-in-bihar-many-rivers-flowing-above-the-danger-mark-including-ganga-kosi-and-gandak-river/na20230828192013172172486
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:47 PM IST


कानपुर: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित अटिया घाट में सावन के अंतिम सोमवार को एक हादसा हो गया. जहां गंगा नदी के तेज बहाव में सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान दो युवक डूबने लगे. देखते ही देखते दोनों युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नदी के गहरे पानी में डूब रहे दोनों युवकों को बाहर निकाला. परिजनों ने दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया.

गंगा नदी के तेज बहाव में डूबेः एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद भी लोग गंगा नदी तेज बहाव में खड़े होकर नहा रहे थे. वहीं, बिल्हौर थाना क्षेत्र के अटिया घाट पर गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से मंयक (20) और तनु (21) सीढ़ियों पर खड़े होने की वजह से तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए. जहां दोनो की मौत हो गई. परिजनों ने बताया पुलिस को बताया कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. दोनों घाट पर सावन माह के अंतिम सोमवार की वजह से नहाने आए थे. गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में दो युवक डूबने लगे. जहां दोनों को पुलिसकर्मियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.


कई घाटों पर लगाई गई बैरिकेडिंग: शहर में गंगा का जलस्तर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने गंगा नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रहा है. इस वजह से गंगा कटरी के क्षेत्र- भोपालपुरवा, बनियापुरवा में तो बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में गंगा के परमट, अटल, सरसैया समेत अन्य घाटों में बैरिकेडिंग लगाई गई है.


कानपुर: शहर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित अटिया घाट में सावन के अंतिम सोमवार को एक हादसा हो गया. जहां गंगा नदी के तेज बहाव में सीढ़ियों से नीचे उतरने के दौरान दो युवक डूबने लगे. देखते ही देखते दोनों युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए. दोनों युवकों को डूबता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नदी के गहरे पानी में डूब रहे दोनों युवकों को बाहर निकाला. परिजनों ने दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों मृत घोषित कर दिया.

गंगा नदी के तेज बहाव में डूबेः एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद भी लोग गंगा नदी तेज बहाव में खड़े होकर नहा रहे थे. वहीं, बिल्हौर थाना क्षेत्र के अटिया घाट पर गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से मंयक (20) और तनु (21) सीढ़ियों पर खड़े होने की वजह से तेज बहाव की वजह से गहरे पानी में चले गए. जहां दोनो की मौत हो गई. परिजनों ने बताया पुलिस को बताया कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. दोनों घाट पर सावन माह के अंतिम सोमवार की वजह से नहाने आए थे. गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में दो युवक डूबने लगे. जहां दोनों को पुलिसकर्मियों ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.


कई घाटों पर लगाई गई बैरिकेडिंग: शहर में गंगा का जलस्तर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने गंगा नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रहा है. इस वजह से गंगा कटरी के क्षेत्र- भोपालपुरवा, बनियापुरवा में तो बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में गंगा के परमट, अटल, सरसैया समेत अन्य घाटों में बैरिकेडिंग लगाई गई है.

यह भी पढे़ं- Bihar Flood : मुंगेर में गंगा ने पार किया डेंजर लेवल.. कोसी और गंडक समेत आधा दर्जन नदियां मचा रही तबाही

यह भी पढे़ं- बेकाबू ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत, पांच सवारियां घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.