कानपुर: शहर के साड़ी कारोबारी मनीष कानोडिया के बेटे कुशाग्र की मौत की खबर पर शहर के कई व्यापारी नेता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जैसे ही कुशाग्र के दादा संजय कानोडिया ने व्यापारियों को पोते की हत्या के विषय में बताया, तो आग बबूला हो गए. पहले तो व्यापारियों ने अपना गुस्सा पुलिस और प्रशासन के खिलाफ निकाला. इसके बाद कहा, हम व्यापारियों की प्रशासन से मांग है कि सभी आरोपियों को मौत की सजा मिले. जिससे भविष्य में इस तरह की घटना करने वाले एक बार गंभीरता से सोचें. वहीं, व्यापारियों ने कहा इस घटना के बाद से दिल में डर बैठ गया. अब हम अपने बच्चों को अकेले कोचिंग कैसे भेजेंगे?
क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा विनोद गुप्ता ने कहा कि कुशाग्र की मौत की खबर बहुत अधिक दु:खदायी है. इससे व्यापारी समाज बुरी तरह आहत हुआ है. इस मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को देंगे. व्यापारी समाज पीड़िता परिवार के साथ है. हालांकि, दोषियों को फांसी की ही सजा होनी चाहिए. वहीं, शहर के कई व्यापारियों ने घोषणा की, उनके द्वारा शहर के नौघड़ा स्थित कपड़ा बाजार में कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की जाएगी.
व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च: देर शाम को शहर के व्यापारियों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला. व्यापारियों ने एक सुर में नारा लगाया, हत्यारों को फांसी दो. शहर के जनरलगंज से शुरू होकर मार्च नौघड़ा, नयागंज होते हुए नयागंज चौराहा पर आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपाई, विनोद गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, विश्वनाथ गुप्ता, पवन दुबे, संजय त्रिवेदी, काशी प्रसाद शर्मा, सनी सागरी, अमित दोसर, ज्ञानेश मिश्रा, श्री कृष्ण गुप्ता, अमित रुईया, निखिल गुप्ता आदि मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं:Kanpur Kushagra Murder Case: कोर्ट पहुंचे आरोपी तो अधिवक्ताओं ने जमकर धुना, पुलिस भी नहीं बचा पाई