ETV Bharat / state

फेसबुक पर दोस्ती कर पुलिस कर्मी को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पढ़िए डिटेल

कानपुर में फेसबुक पर पुलिस कर्मी से दोस्ती (police personnel marriage fraud) करने और झांसा देकर शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

police personnel marriage fraud
police personnel marriage fraud
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 5:58 PM IST

कानपुर : शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही से फेसबुक पर युवती ने दोस्ती की. युवती ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था. सिपाही ने सच मानकर उससे शादी कर ली. बाद में पता चला कि वह लुटेरी दुल्हन है. वह एक गैंग के लिए काम करती है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगता है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शिवांगी सिसौदिया को रंजीत नगर स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

शादी से पहले मांगी थी कार : नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही से फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक युवती द्वारा ठगी किए जाने की तहरीर मिली थी. मामले की जांच शुरू की जा रही थी. जांच में सामने आया, कि कानपुर-झांसी मार्ग निवासी शिवांगी सिसौदिया ने सिपाही के साथ पहले दोस्ती की, फिर शादी से पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी मांगी. इंगेजमेंट में गाड़ी दे दी गई, फिर जब शादी हुई तो एक इनोवा कार से युवती दुल्हन बनकर आई.

आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है.
आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है.

सारे दस्तावेज निकले फर्जी : थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से तफ्तीश की गई तो मालूम हुआ, कि युवती एक गैंग की सदस्य है. युवती समेत अन्य लोग शादी के नाम पर ठगते हैं. ऐसे युवाओं को फंसाते हैं जो अमीर हों. इसके बाद उनके रुपये लेकर सभी चंपत हो जाते हैं. शादी में जिस इनोवा कार का उपयोग हुआ था, वह भी किराए की थी. जो लोग शादी में आए थे वह भी किराए पर बुलाए गए थे. युवती ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था, वो सारे दस्तावेज भी फर्जी निकले.

सिपाही ने एक आदमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा था : इस पूरे मामले में सिपाही को शक तो कई दिनों पहले हो गया था. हालांकि, उसने युवती से कुछ नहीं कहा था. वह गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटा रहा था. एक दिन सिपाही की ड्यूटी शहर से बाहर थी. अचानक ही सिपाही रंजीत नगर स्थित अपार्टमेंट में अपने फ्लैट पर पहुंचा तो वह युवती किसी दूसरे आदमी के साथ थी, तब भी सिपाही ने कुछ नहीं कहा. मगर, जब सिपाही को हकीकत पता लग गई और साक्ष्य मिल गए तो उसने नजीराबाद थाना में एफआईआर करा दी. इसके युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ अलीगढ़ का परिवार, शादी के 2 महीने बाद गहने और नकदी लेकर फरार

कई शादी कर लाखों की नकदी-सोना लेकर फरार, लालचौक पर इकट्ठा हुए पीड़ित

कानपुर : शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही से फेसबुक पर युवती ने दोस्ती की. युवती ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था. सिपाही ने सच मानकर उससे शादी कर ली. बाद में पता चला कि वह लुटेरी दुल्हन है. वह एक गैंग के लिए काम करती है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगता है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शिवांगी सिसौदिया को रंजीत नगर स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

शादी से पहले मांगी थी कार : नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही से फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक युवती द्वारा ठगी किए जाने की तहरीर मिली थी. मामले की जांच शुरू की जा रही थी. जांच में सामने आया, कि कानपुर-झांसी मार्ग निवासी शिवांगी सिसौदिया ने सिपाही के साथ पहले दोस्ती की, फिर शादी से पहले एक स्कॉर्पियो गाड़ी मांगी. इंगेजमेंट में गाड़ी दे दी गई, फिर जब शादी हुई तो एक इनोवा कार से युवती दुल्हन बनकर आई.

आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है.
आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है.

सारे दस्तावेज निकले फर्जी : थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से तफ्तीश की गई तो मालूम हुआ, कि युवती एक गैंग की सदस्य है. युवती समेत अन्य लोग शादी के नाम पर ठगते हैं. ऐसे युवाओं को फंसाते हैं जो अमीर हों. इसके बाद उनके रुपये लेकर सभी चंपत हो जाते हैं. शादी में जिस इनोवा कार का उपयोग हुआ था, वह भी किराए की थी. जो लोग शादी में आए थे वह भी किराए पर बुलाए गए थे. युवती ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था, वो सारे दस्तावेज भी फर्जी निकले.

सिपाही ने एक आदमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा था : इस पूरे मामले में सिपाही को शक तो कई दिनों पहले हो गया था. हालांकि, उसने युवती से कुछ नहीं कहा था. वह गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटा रहा था. एक दिन सिपाही की ड्यूटी शहर से बाहर थी. अचानक ही सिपाही रंजीत नगर स्थित अपार्टमेंट में अपने फ्लैट पर पहुंचा तो वह युवती किसी दूसरे आदमी के साथ थी, तब भी सिपाही ने कुछ नहीं कहा. मगर, जब सिपाही को हकीकत पता लग गई और साक्ष्य मिल गए तो उसने नजीराबाद थाना में एफआईआर करा दी. इसके युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ अलीगढ़ का परिवार, शादी के 2 महीने बाद गहने और नकदी लेकर फरार

कई शादी कर लाखों की नकदी-सोना लेकर फरार, लालचौक पर इकट्ठा हुए पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.