कानपुर: जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों पर राजस्व विभाग की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. जहां अवैध कब्जा हटाने गई टीम की गाड़ियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम को ग्रामीणों से मुक्त कराया. साथ ही लेखपाल की तहरीर पर मंगलवार को 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई.
जानकारी के अनुसार सचेंडी थाना क्षेत्र सुरार गांव के लेखपाल ने 18 जुलाई को गंभीरपुर मजरे निवासी बउवन और लालाराम के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने का एक मामला दर्ज कराया था. सोमवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ वह अवैध रूप से कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे थे. कब्जा ढहाते ही पूर्व प्रधान रामकरन यादव, बउवन और लालाराम सहित करीब 50 से अधिक लोगों ने राजस्व विभाग की टीम पर पथराव करते हुए हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने लेखपाल आनंद शंकर पांडे को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. साथ ही उनकी गाड़ियों में जमकर पथराव करते हुए तोड़फोड़ भी की. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. राजस्व विभाग की टीम पर हुए हमले के बाद से लेखपालों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के लेखपाल अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. लेखपाल की तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में शामिल और आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में बवाल, दबंगों ने ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग