कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले किसान बाबू सिंह यादव ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें इस बात का जिक्र था कि भाजपा नेता प्रियरंजन आशू दिवाकर सहित अन्य लोगों ने किसान की करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ फौरन ही मुकदमा दर्ज कर लिया था. अब पुलिस मुख्य आरोपी भाजपा नेता प्रियरंजन आशू सहित अन्य सभी के नजदीक पहुंच गई है. किसी भी समय आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. पिछले 24 घंटे से पुलिस की कई टीमें अलग-अलग शहरों में कैंप कर रही हैं.
इसे भी पढ़े-किसान आत्महत्या मामले में भाजपा नेता को पकड़ने के लिए लखनऊ, नोएडा और मैनपुरी में छापे
पुलिस ने आरोपियों के शरणदाताओं को तलाश लिया है. आरोपियों के परिवार के सभी सदस्य भी पुलिस के संपर्क में हैं. इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने ईटीवी भारत से कहा कि आरोपियों को विधि के अनुसार और साक्ष्यों के आधार पर सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे. किसान के परिवार की भी पुलिस लगातार सुरक्षा कर रही है.
हाईकोर्ट जाकर अग्रिम जमानत का विरोध करेगी पुलिस: संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में हाईकोर्ट जाकर आरोपियों की अग्रिम जमानत का विरोध करेगी. आरोपियों के बैंक खातों की पूरी जानकारी कर ली गई है. 2018 के एग्रीमेंट और रजिस्ट्री के सभी गवाहों की भी पुलिस तलाश कर रही है. उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी. उनमें से कई अभियुक्त इस कांड में शामिल हैं. शहर के बेहद चर्चित इस मामले में ह्यूमन सर्विलांस और टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करेगी.
यह भी पढ़े-भाजपा नेता पर जमीन हड़पने का आरोप लगा किसान ने दी जान, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज