ETV Bharat / state

बिल्हौर में BJP MLA के PRO को पीटने के तीन आरोपी भेजे गए जेल

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur Police Station) में बीजेपी विधायक (BJP MLA) के प्रतिनिधि से मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 7:10 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur Police Station) में गुरुवार देर रात राजेपुर गांव के करीब बीजेपी विधायक (BJP MLA) मोहित सोनकर के प्रतिनिधि के साथ लोडर चालक और उसके सहयोगियों द्वारा मारपीट और लूट का मामला सामने आया था. पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक विधायक के प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला की कार में लोडर की टक्कर हो गई थी. आरोप है कि इस पर लोडर चालक ने साथियों को बुलाकर विधायक पीआरओ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. चेन लूट का भी आरोप लगाया गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मारपीट और लूट के मामले के आरोपी मुन्ना, अतीक व सोनू उर्फ शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर बरामद मुख्य आरोपी के वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर कई भाजपाई थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः Hamraj Complex अग्निकांड फिर चर्चा में, शव की बदबू से मजदूरों ने रोका काम

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र (Bilhaur Police Station) में गुरुवार देर रात राजेपुर गांव के करीब बीजेपी विधायक (BJP MLA) मोहित सोनकर के प्रतिनिधि के साथ लोडर चालक और उसके सहयोगियों द्वारा मारपीट और लूट का मामला सामने आया था. पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक विधायक के प्रतिनिधि अविनाश शुक्ला की कार में लोडर की टक्कर हो गई थी. आरोप है कि इस पर लोडर चालक ने साथियों को बुलाकर विधायक पीआरओ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. चेन लूट का भी आरोप लगाया गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मारपीट और लूट के मामले के आरोपी मुन्ना, अतीक व सोनू उर्फ शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है. इसके अलावा घटनास्थल पर बरामद मुख्य आरोपी के वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर कई भाजपाई थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने उन्हें बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस अधिकारी बनकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः Hamraj Complex अग्निकांड फिर चर्चा में, शव की बदबू से मजदूरों ने रोका काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.