कानपुरः शहर के जूही थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पत्नी द्वारा धर्म परिवर्तन करने के दबाव में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जूही थाना क्षेत्र के मिलिट्री कैंप क्षेत्र निवासी एक युवक सोमवार देर रात अपने घर में आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कई सालों से मुस्लिम युवती के प्यार करता था. 3 साल पहले बेटे ने मुस्लिम युवती से कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. धीरे-धीरे बहू बेटे पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने लगी. इसके साथ ही उसके ससुराल पक्ष के लोग भी दबाव बनाने लगे. बेटा जब धर्म परिवर्तन नहीं किया तो बहू घर छोड़कर अपने मायके चली गई.
पिता ने बताया कि उसकी बहू ने 2020 में बेटे के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से आने के बाद बेटा पत्नी को लेकर परेशान रहने लगा. सोमवार की रात वह घर का कमरा बंद कर काफी समय तक रोता रहा. इसके बाद उसने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मृतक के पिता ने बताया कि जब वह कमरे में गया तो उसका बेटा पड़ा हुआ था. उसके चीखने पर परिजनों की मदद से उसे कानपुर हैलट अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वीडियो में मृतक युवक ने कहा है कि "पहले तुझको मारता फिर मरता, लेकिन बच्चों का मुंह देखकर ऐसा नहीं किया'.
डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि जूही थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. युवक की मोबाइल से एक वीडियो मिला है. वीडियो में युवक के अपनी पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.