ETV Bharat / state

कानपुर में तैनात यूपीसीडा का अधिकारी उद्यमी से मांग रहा था घूस, शासन ने किया निलंबित - कानपुर क्राइम न्यूज

राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (State Industrial Development Authority) कानपुर में तैनात एक अधिकारी की घूस मांगने की शिकायत शासन से की गई थी. शासन के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 11:19 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मी किसी काम को कराने की घूस न लें, ऐसा बहुत ही कम संभव हो पाता है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि यहां आमजन को केवल दिक्कतों का ही सामना करना पड़ता है. कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कार्यालय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शिकायत के बाद शासन स्तर से बुधवार को अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

ि
यूपीसीडा का अधिकारी घूस मांगने पर निलंबित.


उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कार्यालय के कानपुर में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार के खिलाफ घूस मांगने के आरोप में शासन से शिकायत की गई थी. वह आगरा में तैनाती के दौरान कई इकाई स्थापित करने में आ रही समस्याएं दूर करने के लिए रुपयों की मांग कर रहे थे. क्षेत्रीय प्रबंधक के निलंबन आदेश जारी होते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कार्यालय के निवेशक को परेशान करने और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधक को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया.

कानपुर यूपीसीडा कार्यालय में तैनात कर्मियों ने मीडिया से बताया कि विनोद कुमार को 2 माह पहले ही कानपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक संपत्ति के पद पर तैनात किया गया था. इससे पहले भी वह इसी पद पर आगरा में वर्ष 2017 से जुलाई 2023 तक तैनात रहे. आगरा में इन्वेस्ट यूपी की बैठक में इकाई स्थापित करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई थी. उसी संदर्भ में एक उद्यमी ने विनोद कुमार को लेकर अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि क्षेत्रीय प्रबंधक उनकी लीज डील का समाधान करने और इकाई स्थापना से जुड़े अन्य कामों को कराने के लिए रुपये मांग रहे हैं. शासन के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा और वर्तमान में कानपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनात विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके पहले आगरा में भी तैनाती के दौरान उनकी शिकायत शासन तक पहुंची थी.

यह भी पढे़ं-उन्नाव सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, निलंबित

यह भी पढे़ं-Watch Video: बाइक सवार युवक से घूस लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

कानपुर: उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मी किसी काम को कराने की घूस न लें, ऐसा बहुत ही कम संभव हो पाता है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि यहां आमजन को केवल दिक्कतों का ही सामना करना पड़ता है. कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कार्यालय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शिकायत के बाद शासन स्तर से बुधवार को अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

ि
यूपीसीडा का अधिकारी घूस मांगने पर निलंबित.


उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) कार्यालय के कानपुर में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार के खिलाफ घूस मांगने के आरोप में शासन से शिकायत की गई थी. वह आगरा में तैनाती के दौरान कई इकाई स्थापित करने में आ रही समस्याएं दूर करने के लिए रुपयों की मांग कर रहे थे. क्षेत्रीय प्रबंधक के निलंबन आदेश जारी होते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कार्यालय के निवेशक को परेशान करने और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में क्षेत्रीय प्रबंधक को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया.

कानपुर यूपीसीडा कार्यालय में तैनात कर्मियों ने मीडिया से बताया कि विनोद कुमार को 2 माह पहले ही कानपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक संपत्ति के पद पर तैनात किया गया था. इससे पहले भी वह इसी पद पर आगरा में वर्ष 2017 से जुलाई 2023 तक तैनात रहे. आगरा में इन्वेस्ट यूपी की बैठक में इकाई स्थापित करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई थी. उसी संदर्भ में एक उद्यमी ने विनोद कुमार को लेकर अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया था कि क्षेत्रीय प्रबंधक उनकी लीज डील का समाधान करने और इकाई स्थापना से जुड़े अन्य कामों को कराने के लिए रुपये मांग रहे हैं. शासन के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा और वर्तमान में कानपुर में क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनात विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके पहले आगरा में भी तैनाती के दौरान उनकी शिकायत शासन तक पहुंची थी.

यह भी पढे़ं-उन्नाव सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, निलंबित

यह भी पढे़ं-Watch Video: बाइक सवार युवक से घूस लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.