कानपुर: कानपुर पुलिस का बुधवार देर रात एक अनोखा कारनामा सामने आया. यहां पुलिस एक आरोपी को विधायक लिखी गाड़ी से लेकर जेल पहुंची. गाड़ी से उतरे शख्स को मौके पर मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया. वहीं, गाड़ी का चालक मीडियाकर्मियों को देखकर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. देर रात हुई इस घटना के बाद से कानपुर पुलिस एक बार फिर से चर्चा में आ गई है.
जानकारी के अनुसार, राजेश तिवारी निवासी चौबेपुर का पुलिस ने एक मामले में 151 का चालान कर दिया था. इसके बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था. पुलिस की मानें तो जब बुधवार को आरोपी को जेल लाया जा रहा था, तभी पुलिस की जीप रास्ते में आचनक से खराब हो गई थी. इसी कारण पुलिसकर्मी आरोपी को विधायक लिखी गाड़ी (UP78 BH 0705) से लेकर जेल पहुंचे थे. वहीं, जब जेल के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि आखिर वह इतनी देर रात विधायक लिखी गाड़ी से आरोपी को लेकर जेल पहुंचे हैं तो पुलिसकर्मी मीडिया के सवालों से बचकर भागने लगे. इतना ही नहीं आरोपी के साथ आया एक अन्य व्यक्ति भी अपने हाथों से खुद के चेहरे को छिपाने लगा और वह भी भागता हुआ नजर आया.
इस पूरे मामले में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार देर रात जो मामला सामने आया है, वह बेहद ही गंभीर है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर विधायक लिखी गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी पुलिसकर्मी या जो भी अन्य दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: IIT-BHU की छात्रा के समर्थन में उतरे पूर्व छात्र और कांग्रेस नेता, बोले-छात्रों पर मुकदमा ठीक नहीं
यह भी पढ़ें: आठवीं क्लास के छात्र की गला रेतकर हत्या, घर के पास खेत में मिली लाश