कानपुर : नौबस्ता में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला बुधवार की देर रात का है. चार चोर बंद पड़े एक घर में चोरी के लिए घुसे. उन्होंने घर से कीमती सामान समेट लिया. चोरी में कामयाब होने की खुशी में उन्होंने वहीं पर शराब पार्टी करनी शुरू कर दी. एक चोर नशे में आकर वहीं बेड पर सो गया, जबकि तीन चोर सामान लेकर फरार हो गए. गुरुवार की सुबह मकान मालिक घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया.
नौबस्ता थाना अध्यक्ष जगदीश पांडे ने बताया कि कानपुर महानगर के साउथ में स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार में रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की पत्नी का निधन बीते बुधवार हो गया था. वह परिवार समेत पतारा स्थित गांव चले गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. देर रात मौके का फायदा उठाकर चोर मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. इसके बाद घर से सारा कीमती सामान समेट लिया. चोरी के बाद उन्होंने मौके पर शराब पार्टी करनी शुरू कर दी.
नशा चढ़ने पर एक चोर घर में ही सो गया, जबकि उसके तीन साथ चोरी का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित इंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि मेनगेट का ताला टूटा पड़ा है. चोरी की सूचना पर गांव से घर पहुंचे. देखा कि ताला टूटा पड़ा था. कमरों का सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जबकि एक चोर बेफिक्र होकर गहरी नींद में सो रहा था.
उन्होंने चोरी की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वीडियोग्राफी करी. पुलिस ने कमरे में सोते चोर को जगाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. चोर ने पुलिस को बताया कि अपने तीन साथियों के साथ आया था. ज्यादा नशे में होने के कारण वो वहीं सो गया था. नौबस्ता थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चोर की जानकारी पर एक और चोर को पकड़ लिया गया. चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं. दोनों के जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, शरीर से अलग हुआ सिर
चंदौली में बच्चा चोर गिरोह की महिला गिरफ्तार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश