ETV Bharat / state

कानपुर ट्रांसपोर्ट भवन में अधेड़ का मिला शव, परिजनों ने साथियों पर हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप - कानपुर ट्रांसपोर्ट भवन हत्या

कानपुर में ट्रांसपोर्ट भवन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kanpur Transport Bhawan
Kanpur Transport Bhawan
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 11:53 AM IST

मामले की जानकारी देती एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा.

कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट भवन में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मचा गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मौके से फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इक्टठा कर रही है. बाबूपुरवा पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान संतोष (40) के रूप में हुई, जो ढकनापुरवा का रहने वाला था. मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, संतोष के भांजे नीरज गौतम ने बताया कि उसके मामा ट्रांसपोर्ट भवन में मजदूरी का काम करते थे और ट्रांसपोर्ट भवन में बने मकान में ही अपने 2 साथियों के साथ रहते थे. वह बहुत शराब पीते थे और घर भी नहीं आते थे. भांजे नीरज के अनुसार, ट्रांसपोर्ट भवन का मालिक संतोष के ट्रांसपोर्ट भवन ना आने की बात कह रहा है. जबकि, स्थानीय लोग उनके यहीं रहने की पुष्टि कर रहे हैं.

नीरज के अनुसार, उसे शुक्रवार सुबह को मामा संतोष के घायल अवस्था में ट्रांसपोर्ट भवन के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी. नीरज ने बताया कि पहले परिवार को लगा कि वह नशे की हालत में होंगे. लेकिन, जब वे सब मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी. बता दें कि परिजनों ने संतोष के साथ रहने वाले उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर ने की दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

मामले की जानकारी देती एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा.

कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट भवन में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मचा गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मौके से फॉरेंसिक टीम साक्ष्य इक्टठा कर रही है. बाबूपुरवा पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान संतोष (40) के रूप में हुई, जो ढकनापुरवा का रहने वाला था. मौके पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, संतोष के भांजे नीरज गौतम ने बताया कि उसके मामा ट्रांसपोर्ट भवन में मजदूरी का काम करते थे और ट्रांसपोर्ट भवन में बने मकान में ही अपने 2 साथियों के साथ रहते थे. वह बहुत शराब पीते थे और घर भी नहीं आते थे. भांजे नीरज के अनुसार, ट्रांसपोर्ट भवन का मालिक संतोष के ट्रांसपोर्ट भवन ना आने की बात कह रहा है. जबकि, स्थानीय लोग उनके यहीं रहने की पुष्टि कर रहे हैं.

नीरज के अनुसार, उसे शुक्रवार सुबह को मामा संतोष के घायल अवस्था में ट्रांसपोर्ट भवन के किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी. नीरज ने बताया कि पहले परिवार को लगा कि वह नशे की हालत में होंगे. लेकिन, जब वे सब मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी. बता दें कि परिजनों ने संतोष के साथ रहने वाले उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर ने की दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.