ETV Bharat / state

कानपुर के व्यापारी का जौनपुर में अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया सकुशल बरामद - Govind Nagar Police

कानपुर में एक व्यापारी के अपहरण (Kanpur businessman kidnapping) के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 8:15 PM IST

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने दी जानकारी

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अपहरण का मामला सामने आया है. एक व्यापारी सुनील सिंह का कुछ टप्पेबाजों ने जौनपुर में अपहरण कर लिया. सोमवार की देर रात को गुजैनी के आई ब्लॉक में रहने वाले सुनील सिंह के परिवार ने थाने में सुनील सिंह के अपहरण होने की सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, मंगलवार को मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई और फौरन जौनपुर के लिए रवाना हो गई.

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर थाने में सुनील सिंह के परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी. सुनील सिंह खुद घर से जौनपुर जाने की बात कह कर निकले थे. सुनील सिंह का पैकेजिंग का कारोबार है.

इसे भी पढ़े-फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती का खुलासा, 21 किलो चांदी 51 ग्राम सोने के साथ 7 लुटेरे गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में कुछ खरीदारी करने के लिए वह सोमवार को जौनपुर गए हुए थे. सुनील सिंह जब जौनपुर पहुंच गए तो इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. साथ ही व्यापार के सिलसिले में खरीदारी करने के लिए घर से कुछ रुपये भी मांगे. रुपये मांगने पर परिजनों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद परिजनों ने गोविंद नगर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस फोर्स जौनपुर के लिए रवाना हो गई.

गोविंद नगर पुलिस ने मंगलवार को जौनपुर पहुंचकर वहां की पुलिस की मदद से सुनील को बरामद कर लिया है. साथ ही कुछ टप्पेबाजों को भी हिरासत में ले लिया है. एडीसीपी ने बताया कि सुनील सिंह फेसबुक के माध्यम से कुछ टप्पेबाजों के चक्कर में पड़ गए थे. जौनपुर पहुंचते ही उन्होंने सुनील को वहां से पकड़ लिया था और 2 लाख रुपये मांगे थे. सुनील को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-पूर्व कर्मचारी ने ही की थी सरिया व्यापरी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने दी जानकारी

कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अपहरण का मामला सामने आया है. एक व्यापारी सुनील सिंह का कुछ टप्पेबाजों ने जौनपुर में अपहरण कर लिया. सोमवार की देर रात को गुजैनी के आई ब्लॉक में रहने वाले सुनील सिंह के परिवार ने थाने में सुनील सिंह के अपहरण होने की सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, मंगलवार को मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई और फौरन जौनपुर के लिए रवाना हो गई.

एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि गोविंद नगर थाने में सुनील सिंह के परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी. सुनील सिंह खुद घर से जौनपुर जाने की बात कह कर निकले थे. सुनील सिंह का पैकेजिंग का कारोबार है.

इसे भी पढ़े-फिल्मी स्टाइल में हुई डकैती का खुलासा, 21 किलो चांदी 51 ग्राम सोने के साथ 7 लुटेरे गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि व्यापार के सिलसिले में कुछ खरीदारी करने के लिए वह सोमवार को जौनपुर गए हुए थे. सुनील सिंह जब जौनपुर पहुंच गए तो इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. साथ ही व्यापार के सिलसिले में खरीदारी करने के लिए घर से कुछ रुपये भी मांगे. रुपये मांगने पर परिजनों को कुछ शक हुआ, जिसके बाद परिजनों ने गोविंद नगर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस फोर्स जौनपुर के लिए रवाना हो गई.

गोविंद नगर पुलिस ने मंगलवार को जौनपुर पहुंचकर वहां की पुलिस की मदद से सुनील को बरामद कर लिया है. साथ ही कुछ टप्पेबाजों को भी हिरासत में ले लिया है. एडीसीपी ने बताया कि सुनील सिंह फेसबुक के माध्यम से कुछ टप्पेबाजों के चक्कर में पड़ गए थे. जौनपुर पहुंचते ही उन्होंने सुनील को वहां से पकड़ लिया था और 2 लाख रुपये मांगे थे. सुनील को सकुशल बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-पूर्व कर्मचारी ने ही की थी सरिया व्यापरी से लूटपाट, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.