कानपुर : शहर में शुक्रवार की दोपहर दो चर्चित चमड़ा कारोबारियों के कार्यालयों में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. आयकर अफसरों के वाहन कार्यालय के बाहर पहुंचने के बाद दफ्तरों के शटर और गेट बंद करा दिए गए. इसके बाद टीम ने दस्तावेजों को जांचने का काम शुरू किया. आयकर टीम की छापेमारी को लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. अफसरों का कहना था कि वह टीडीएस शाखा से हैं. शिकायत के आधार पर जांच के लिए पहुंचे हैं.
कुछ महीने पहले ज्वैलर्स के यहां हुई थी छापेमारी : दरअसल, पिछले कुछ माह पहले ही आयकर अफसरों ने शहर के नामचीन ज्वैलर्स कारोबारी व एक बिल्डर के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. बिल्डर के सिविल लाइंस स्थित आवास से अफसरों को जहां करोड़ों रुपये के सोने के बिस्किट मिले थे, वहीं बिल्डर के यहां से अच्छी राशि वाली कर चोरी सामने आई थी. अब, अफसरों ने मिर्जा इंटरनेशनल व यूरो फुटवियर में जांच के लिए छापा मारा है. शहर के चमड़ा कारोबारियों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है, कि दोनों ही संस्थानों में विदेशों से चमड़ा मंगाकर उत्पाद तैयार किए जाते हैं और कई देशों में इनका निर्यात होता है.
कुछ दिनों पहले नामचीन निजी यूनिवर्सिटी में भी की थी छापेमारी : आयकर की टीडीए विंग ने कुछ दिनों पहले शहर की एक नामचीन निजी यूनिवर्सिटी में छापा मारा था. तब यूनिवर्सिटी से भी अच्छी राशि वाली कर चोरी सामने आई थी. शहर के कारोबारियों, उद्यमियों के बीच आयकर के छापे की चर्चा जोरों पर रही. उद्यमियों ने एक-दूसरे से फोन पर जानकारी ली. कहा ये जा रहा है, कि आयकर की टीडीएस विंग की कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है. वहीं, यूरो फुटवियर व मिर्जा इंटरनेशनल में जिम्मेदार लोगों ने अपने फोन स्विच आफ कर दिए.
यह भी पढ़ें : जल निगम के रिटायर इंजीनियर के घर IT Raid, आजम के बताए जा रहे नजदीकी
तीसरे दिन भी पीयूष जैन के घर छापेमारी, रकम मिलने का सिलसिला जारी