ETV Bharat / state

कानपुर में बच्ची हत्या मामला : पिता बोला, पत्नी पर अवैध संबंध का था शक, इसलिए बेटी को मार डाला - पत्नी पर शक में बेटी की हत्या

कानपुर में डेढ़ साल की बेटी की हत्या के आरोपी ने घटना के पीछे प्रेम संबंध को कारण बताया है. पुलिस की पूछताछ में कहा है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के संबंध उसके उसके बड़े भाई से हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:42 PM IST

कानपुर: शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की बेटी की हत्या करने वाले पिता राजीव राजपूत को शक था कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंध उसके बड़े भाई से हैं. राजीव ने पुलिस को बताया है कि इसी कारण उसने बेटी की हत्या कर दी.

Etv Bharat
हत्यारोपी पिता

पति-पत्नी में आए दिन होती थी लड़ाई : राजीव ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले कई माह से शक था कि उसकी पत्नी नेहा के प्रेम संबंध उसके बड़े भाई से हैं. इसी वजह से उसकी पत्नी से आए दिन लड़ाई होती थी. पत्नी ने गुस्से में कहा था कि वह उसे मार देगी. यह बात भी राजीव को परेशान करती थी.

मासूम की गर्दन पकड़कर छत से नीचे लाया था : राजीव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था. देर रात वह उठा और पत्नी नेहा से कहा कि बारिश हो सकती है, इसलिए नीचे चलो और बेटी को भी साथ ले लो. नेहा ने जाने से मना कर दिया. छत पर बड़ा भाई भी सो रहा था. ऐसे में राजीव का शक और बढ़ गया. उसने गुस्से में बेटी को वहां से उठाया और उसकी गर्दन पकड़कर नीचे ले आया. पत्नी को उस समय लगा कि वह बेटी को नीचे सुलाने ले जा रहा है. मगर किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपनी ही बेटी का गला घोंट देगा.

स्किन पर नहीं मिलते फिंगरप्रिंट, कई सवाल अनसुलझे : घटना के बाद राजीव मौके से फरार हो गया था. पत्नी नेहा ने सुबह जब बेटी को देखा तो वह मृत मिली. पत्नी से राजीव ने आवेश में कहा था कि वह बेटी को मार डालेगा. लेकिन अभी कई सवाल अनसुलझे हैं. पुलिस के मुताबिक, बेटी का गला रात में घोंटा गया, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि राजीव ने पत्नी के सामने ही गला घोंटा. बेटी की स्किन पर पर किसी तरह की कोई खरोंच पुलिस को नहीं मिली. एक शक यह भी है कि उसने बेटी का गला दबाने के साथ ही मुंह भी दबा दिया हो. वहीं, इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि अभी पुलिस को केवल राजीव की बातें ही मालूम हुई हैं. अब विवेचना के साथ कई एंगल पर पड़ताल होगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पिता बना हैवान, डेढ़ साल की बेटी को मार डाला, बोला- पत्नी मुझे मार देती इसलिए बेटी की हत्या की

यह भी पढ़ें : आस्था या अंधविश्वास! समय से पहले बच्ची ने लिया जन्म, अनोखा रूप देख लोगों देवी का अवतार मानकर शुरू की पूजा

कानपुर: शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की बेटी की हत्या करने वाले पिता राजीव राजपूत को शक था कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंध उसके बड़े भाई से हैं. राजीव ने पुलिस को बताया है कि इसी कारण उसने बेटी की हत्या कर दी.

Etv Bharat
हत्यारोपी पिता

पति-पत्नी में आए दिन होती थी लड़ाई : राजीव ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले कई माह से शक था कि उसकी पत्नी नेहा के प्रेम संबंध उसके बड़े भाई से हैं. इसी वजह से उसकी पत्नी से आए दिन लड़ाई होती थी. पत्नी ने गुस्से में कहा था कि वह उसे मार देगी. यह बात भी राजीव को परेशान करती थी.

मासूम की गर्दन पकड़कर छत से नीचे लाया था : राजीव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात पूरा परिवार छत पर सो रहा था. देर रात वह उठा और पत्नी नेहा से कहा कि बारिश हो सकती है, इसलिए नीचे चलो और बेटी को भी साथ ले लो. नेहा ने जाने से मना कर दिया. छत पर बड़ा भाई भी सो रहा था. ऐसे में राजीव का शक और बढ़ गया. उसने गुस्से में बेटी को वहां से उठाया और उसकी गर्दन पकड़कर नीचे ले आया. पत्नी को उस समय लगा कि वह बेटी को नीचे सुलाने ले जा रहा है. मगर किसी ने सोचा भी नहीं था कि अपनी ही बेटी का गला घोंट देगा.

स्किन पर नहीं मिलते फिंगरप्रिंट, कई सवाल अनसुलझे : घटना के बाद राजीव मौके से फरार हो गया था. पत्नी नेहा ने सुबह जब बेटी को देखा तो वह मृत मिली. पत्नी से राजीव ने आवेश में कहा था कि वह बेटी को मार डालेगा. लेकिन अभी कई सवाल अनसुलझे हैं. पुलिस के मुताबिक, बेटी का गला रात में घोंटा गया, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि राजीव ने पत्नी के सामने ही गला घोंटा. बेटी की स्किन पर पर किसी तरह की कोई खरोंच पुलिस को नहीं मिली. एक शक यह भी है कि उसने बेटी का गला दबाने के साथ ही मुंह भी दबा दिया हो. वहीं, इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पवन कुमार का कहना है कि अभी पुलिस को केवल राजीव की बातें ही मालूम हुई हैं. अब विवेचना के साथ कई एंगल पर पड़ताल होगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पिता बना हैवान, डेढ़ साल की बेटी को मार डाला, बोला- पत्नी मुझे मार देती इसलिए बेटी की हत्या की

यह भी पढ़ें : आस्था या अंधविश्वास! समय से पहले बच्ची ने लिया जन्म, अनोखा रूप देख लोगों देवी का अवतार मानकर शुरू की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.