फर्रुखाबाद : जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के एक मंदिर परिसर में एक युवती की लाश मिली. पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह जब मंदिर पर मौजूद साधु-संत स्नान करने के लिए मंदिर परिसर में गए तो देखा की युवती का शव पड़ा है. इसके बाद साधु संतों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी व बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
मृतका के पिता ने बताया कि पुत्री गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. मैं मजदूरी करके बुधवार शाम घर आया और खाना खाकर सो गया. इसके बाद रात में छोटी बेटी मेरे पास आई और कहा कि दीदी घर नहीं लौटी. इसके बाद पुत्री को इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली.
पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान बसंतपुर मार्ग पर बाइक सवार कलार नगला निवासी युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद उसे पकड़ लिया. साथ में उसके दूसरा युवक था. पकड़ने के बाद उसको गांव ले गए. उन्होंने बताया कि कलार नगला का युवक लड़की को ले गया है. एक युवक मेरे गांव का भी इसमें शामिल हैं. इन तीनों युवकों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद पुलिस ने मंदिर में प्रेमी युगल की कराई शादी, माता-पिता भी रहे मौजूद
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में अनुपम दुबे के सहयोगी पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर की 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क