ETV Bharat / state

कानपुर में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट, जिला उपाध्यक्ष के 4 समर्थक गिरफ्तार - भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री

कानपुर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party in Kanpur) के एक नेता पर वर्तमान उपाध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 7:50 AM IST

भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री ने बताया.

कानपुर: शहर में बिल्हौर नगर पालिका चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए. इस मारपीट के दौरान वहां भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 वाहनों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पीड़ित की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला बिल्हौर नगर पालिका चौराहे स्थित पुलिस पिकेट के पास की है. शुक्रवार देर शाम धनतेरस की खरीददारी करने भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री निकले थे इसी दौरान चौराहे पर घात लगाए बैठे लाठी डंडों और हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा नेता पर हमला पर कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित शुक्ला समेत 15 लोगों के खिलाफ बिल्हौर थाने में मामला दर्ज कराया है.

भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि वर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित शुक्ला बिल्हौर में जुआ, अवैध वसूली, दलाली जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने ऐसा करने से उन्हें और उनके साथियों को रोका था. उन्होंने पुलिस को बताया कि ऐसा करने से मौजूदा विधायक की क्षेत्र में छवि खराब हो रही थी. इस बात से मोहित शुक्ला उनसे नाराज चल रहे थे. इसी बात को लेकर उन्होंने अपने साथियों के साथ उन पर जानलेवा हमला बोला. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल और 3 वाहन बरामद किया है.

इस पूरे मामले में बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह भाटी ने ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने अरविंद शुक्ला, नितिन शुक्ला, राहुल शुक्ला और मृदुल मिश्रा को मौके से गिरफ्तार किया है. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर बोले- वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था है बहुत खराब

यह भी पढ़ें- मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो लोगों को बनाया बंधक

भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री ने बताया.

कानपुर: शहर में बिल्हौर नगर पालिका चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए. इस मारपीट के दौरान वहां भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 वाहनों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पीड़ित की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला बिल्हौर नगर पालिका चौराहे स्थित पुलिस पिकेट के पास की है. शुक्रवार देर शाम धनतेरस की खरीददारी करने भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री निकले थे इसी दौरान चौराहे पर घात लगाए बैठे लाठी डंडों और हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा नेता पर हमला पर कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित शुक्ला समेत 15 लोगों के खिलाफ बिल्हौर थाने में मामला दर्ज कराया है.

भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि वर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित शुक्ला बिल्हौर में जुआ, अवैध वसूली, दलाली जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने ऐसा करने से उन्हें और उनके साथियों को रोका था. उन्होंने पुलिस को बताया कि ऐसा करने से मौजूदा विधायक की क्षेत्र में छवि खराब हो रही थी. इस बात से मोहित शुक्ला उनसे नाराज चल रहे थे. इसी बात को लेकर उन्होंने अपने साथियों के साथ उन पर जानलेवा हमला बोला. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल और 3 वाहन बरामद किया है.

इस पूरे मामले में बिल्हौर कोतवाल सुरेंद्र सिंह भाटी ने ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने अरविंद शुक्ला, नितिन शुक्ला, राहुल शुक्ला और मृदुल मिश्रा को मौके से गिरफ्तार किया है. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'जर्नी' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर बोले- वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था है बहुत खराब

यह भी पढ़ें- मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो लोगों को बनाया बंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.