ETV Bharat / state

कानपुर में बुजुर्ग की गोली मारने का मामला, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

कानपुर में गोली मारकर बुजुर्ग के हाथ का पंजा उड़ाने (Elderly man shot injured in Kanpur) वाले आरोपी युवक अर्शी और उसके पिता जैद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने बुजुर्ग पर सोमवार को फायरिंग की थी.

Etv Bharat
थाना जाजमऊ Crime News Kanpur कानपुर में बुजुर्ग की गोली मारने का मामला Kanpur Firing Accused Arrested कानपुर में फायरिंग को लेकर पिता पुत्र गिरफ्तार father and son arrested in Kanpur Firing
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:54 AM IST

कानपुर: जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार को बच्चों के विवाद में गोली मारकर बुजुर्ग के हाथ का पंजा उड़ाने वाले आरोपी युवक अर्शी और जैद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Kanpur Firing Accused Arrested) कर लिया. आरोपी युवक कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उन्हें कोर्ट के बाहर से दबोच लिया. वहीं,पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

क्या था पूरा मामला: जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाशमी रोड पर रहने वाले केमिकल व्यापारी सगीर के घर के बाहर बालू रखी थी. सोमवार की शाम को बालू के ऊपर मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच सगीर ने मोहल्ले में रहने वाले अर्शी के 8 वर्षीय बेटे आतिफ को दबोच लिया और बालू फैलाने के आरोप उसे कई थप्पड़ मारे इतना ही उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वहां से भगा दिया. आतिफ की शिकायत पर उसके दादा सगीर (65 वर्ष) जब इस बात का विरोध करने पहुंचे. इस पर आरोपी ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी थी.

इसी बात से झल्लाए दबंग अर्शी से रहा नहीं गया. और वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर गाली-गलौज करते हुए वसीम के घर पर पहुंच गया. वसीम और उनके पिता सगीर घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे. कि तभी अर्शी से अपनी बन्दूक से निशाना साधकर वसीम को मारा लेकिन वे चारपाई के नीचे छिप गया और गोली उसके पिता सगीर के हाथ में लगने से उसका हाथ का पंजा उड़ गया (Elderly man shot injured in Kanpur). वही, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अर्शी मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सगीर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था.

साथ ही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. कानपुर में फायरिंग को लेकर पिता पुत्र गिरफ्तार (father and son arrested in Kanpur Firing) किये जाने के बाद जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को पुलिस ने आरोपी अर्शी (56 वर्ष) और जैद हफीज (26 वर्ष) को सरसैया घाट कोतवाली की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के प्रयास में थे. मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (Crime News Kanpur)

ये भी पढ़ें- एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण: अभी मनीष दुबे नहीं हुए हैं सस्पेंड, ये है वजह

कानपुर: जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार को बच्चों के विवाद में गोली मारकर बुजुर्ग के हाथ का पंजा उड़ाने वाले आरोपी युवक अर्शी और जैद को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Kanpur Firing Accused Arrested) कर लिया. आरोपी युवक कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उन्हें कोर्ट के बाहर से दबोच लिया. वहीं,पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

क्या था पूरा मामला: जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाशमी रोड पर रहने वाले केमिकल व्यापारी सगीर के घर के बाहर बालू रखी थी. सोमवार की शाम को बालू के ऊपर मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच सगीर ने मोहल्ले में रहने वाले अर्शी के 8 वर्षीय बेटे आतिफ को दबोच लिया और बालू फैलाने के आरोप उसे कई थप्पड़ मारे इतना ही उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वहां से भगा दिया. आतिफ की शिकायत पर उसके दादा सगीर (65 वर्ष) जब इस बात का विरोध करने पहुंचे. इस पर आरोपी ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी थी.

इसी बात से झल्लाए दबंग अर्शी से रहा नहीं गया. और वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर गाली-गलौज करते हुए वसीम के घर पर पहुंच गया. वसीम और उनके पिता सगीर घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे. कि तभी अर्शी से अपनी बन्दूक से निशाना साधकर वसीम को मारा लेकिन वे चारपाई के नीचे छिप गया और गोली उसके पिता सगीर के हाथ में लगने से उसका हाथ का पंजा उड़ गया (Elderly man shot injured in Kanpur). वही, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अर्शी मौके से फरार हो गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सगीर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था.

साथ ही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. कानपुर में फायरिंग को लेकर पिता पुत्र गिरफ्तार (father and son arrested in Kanpur Firing) किये जाने के बाद जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को पुलिस ने आरोपी अर्शी (56 वर्ष) और जैद हफीज (26 वर्ष) को सरसैया घाट कोतवाली की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के प्रयास में थे. मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (Crime News Kanpur)

ये भी पढ़ें- एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण: अभी मनीष दुबे नहीं हुए हैं सस्पेंड, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.