ETV Bharat / state

कानपुर में रुपयों के लेनदेन में ई-रिक्शा चालकों ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल - कानपुर में युवक की पिटाई का वीडियो

चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात ई-रिक्शा चालकों ने मिलकर रुपये के लेन-देन में एक युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कानपुर में युवक की पिटाई का वीडियो.
कानपुर में युवक की पिटाई का वीडियो.
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:41 PM IST

कानपुर में युवक की पिटाई का वीडियो.

कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को ई-रिक्शा चालकों ने रुपये के लेन-देन में एक युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चालक एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि चकेरी निवासी रोहित ई-रिक्शा चलाता है. ई-रिक्शा चलाने वाले सौमित्र, योगेश व सनोज तिवारी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हो गया. इसके बाद आरोपियों ने रोहित को घेरकर बेल्ट से जमकर पीटा. इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है. इसमें आरोपी गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए सनोज, योगेश व सौमित्र को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शहर में चकेरी थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इस थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले तो अब आम बात हो चुकी है. पिछले दिनों की घटनाओं को देखें तो इसी थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. लव-जिहाद के एक मामले में एक महिला को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था, कुछ माह पहले विदेशों से फंडिंग की मदद से धर्मांतरण का मामला भी इसी थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा था.

यह भी पढ़ें : वर्चस्व को लेकर की थी नाबालिग की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में युवक की पिटाई का वीडियो.

कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को ई-रिक्शा चालकों ने रुपये के लेन-देन में एक युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चालक एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसीपी चकेरी अमरनाथ ने बताया कि चकेरी निवासी रोहित ई-रिक्शा चलाता है. ई-रिक्शा चलाने वाले सौमित्र, योगेश व सनोज तिवारी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर उसका विवाद हो गया. इसके बाद आरोपियों ने रोहित को घेरकर बेल्ट से जमकर पीटा. इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है. इसमें आरोपी गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए सनोज, योगेश व सौमित्र को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शहर में चकेरी थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इस थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले तो अब आम बात हो चुकी है. पिछले दिनों की घटनाओं को देखें तो इसी थाना क्षेत्र में एक 10 साल के बच्चे ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. लव-जिहाद के एक मामले में एक महिला को शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था, कुछ माह पहले विदेशों से फंडिंग की मदद से धर्मांतरण का मामला भी इसी थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा था.

यह भी पढ़ें : वर्चस्व को लेकर की थी नाबालिग की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.