कानपुर: जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को अविवाहित बताकर व खुद की पहचान छुपाकर कानपुर देहात की रहने वाली एक विवाहित महिला से शादी की. उसके बाद वह अपनी हवस मिटाने के लिए महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता ने जब जवान के साथ रहने की जिद की तो उसने उसका गर्भपात करा दिया. पुलिस ने राज्य महिला आयोग के निर्देश पर आरोपी जवान के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता के मुताबिक, कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी 23 नवंबर 2016 को सचेंडी निवासी दीपक वर्मा पुत्र महावीर वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद से पति दीपक मानसिक रूप से ठीक नहीं रहते थे, इसके चलते उसने कोचिंग पढ़ानी शुरू कर दी थी. करीब सात साल पहले वह सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार के संपर्क में आई.
आरोपित ने उसे खुद को प्रयागराज जनपद का निवासी बताकर औरैया जनपद न्यायालय में उससे शादी की जबकि मनोज वर्तमान में वाराणसी में तैनात है. सचेंडी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने मनोज से साथ रहने कि जिद की तो मनोज ने टाल-मटोल करनी शुरू कर दी और इस दौरान उसने उसका गर्भपात भी करवा दिया.
पीड़िता का कहना है कि जब उसने इस मामले को लेकर सचेंडी पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद राज्य महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया.
इस पूरे मामले में सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान हेट स्पीच मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा