कानपुर : कुछ दिनों पहले हरबंशमोहाल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर आकर व्यापारियों को नकली सोना बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब दो कारीगर सर्राफा कारोबारियों का सोना गलाने के नाम पर करीब 15 किलो सोना लेकर फरार हो गए हैं. सोने की कीमत आज के समय में लगभग 9 करोड़ 60 लाख रुपये हैं. मंगलवार को सर्राफा कारोबारियों को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद कारोबारियों ने तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी सोना लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कई व्यापारियों से दो व्यक्ति महेश व सम्पत करीब 15 किलो सोना लेकर फरार हो गए. दोनों सोना गलाने का काम करते हैं. अब इनके फोन भी लगातार बंद आ रहे हैं. सर्राफा कारोबारी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बजरिया थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, अब पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना की जानकारी के बाद पूरे सर्राफा बाजार में खलबली मची हुई है.
इस पूरे मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा कि, पुलिस उपायुक्त मध्य के निर्देशन में एसआईटी की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि, अलग-अलग व्यापारियों ने अलग-अलग सोने की मात्रा दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पोस्टमार्टम हाउस में विवाहिता के शव को चूहों ने कुतर डाला, परिजनों का हंगामा, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच