ETV Bharat / state

घनी आबादी के बीच मकान में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने लोगों की बचाई जान - fire in house in chamanganj

कानपुर में चमनगंज की घनी आबादी के बीच एक मकान में आग (Fire in House in Kanpur) लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलने पर ज्वाइंट सीपी पीएसी और थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:11 PM IST

कानपुर में मकान में लगी आग

कानपुर: शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र की घनी आबादी के बीच सोमवार रात को रूपम चौराहा पर एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. आनन-फानन में दमकल विभाग की कई गाड़ियां और डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे. वहां पर चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी. जब पुलिसकर्मियों को पता लगा कि बिल्डिंग के अंदर कई लोग हैं तो सभी के होश उड़ गए. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी बिल्डिंग के अंदर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला.

काफी देर तक यह भी चर्चा थी कि आग के बीच एक महिला अंदर फंस गई है. इसके बाद भीड़ को देखते हुए खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी पीएसी और क्यूआरटी लेकर पहुंचे. अफसरों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. एक दूसरे के सहारे बिल्डिंग के अंदर जाने की कोशिश करते रहे. करीब एक घंटे बाद अफसरों का दावा था कि स्थिति नियंत्रित हो गई है. लेकिन, तब तक आग की खबर पूरे शहर में फैल गई थी.

चारों ओर धुएं का गुबार और दहशत का माहौल: जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके अगल-बगल पूरी मार्केट बनी है. लोगों ने जब धुएं का गुबार देखा तो सभी दहशत में आ गए. सभी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी तरह आग बुझा दीजिए. जो छोटे बच्चे थे, वह अफरा-तफरी और माहौल देख रोने लगे. हालांकि, परिजनों ने बच्चों को शांत कराया. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित है. कोई जनहानि भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ा हादसा; चीनी मिल में बॉयलर फटने से छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! 9 घंटे तक चिता पर रखा रहा मां का शव, संपत्ति के लिए लड़ती रहीं बेटियां

कानपुर में मकान में लगी आग

कानपुर: शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र की घनी आबादी के बीच सोमवार रात को रूपम चौराहा पर एक मकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें उठती देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. आनन-फानन में दमकल विभाग की कई गाड़ियां और डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे. वहां पर चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी. जब पुलिसकर्मियों को पता लगा कि बिल्डिंग के अंदर कई लोग हैं तो सभी के होश उड़ गए. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मी बिल्डिंग के अंदर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला.

काफी देर तक यह भी चर्चा थी कि आग के बीच एक महिला अंदर फंस गई है. इसके बाद भीड़ को देखते हुए खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी पीएसी और क्यूआरटी लेकर पहुंचे. अफसरों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. एक दूसरे के सहारे बिल्डिंग के अंदर जाने की कोशिश करते रहे. करीब एक घंटे बाद अफसरों का दावा था कि स्थिति नियंत्रित हो गई है. लेकिन, तब तक आग की खबर पूरे शहर में फैल गई थी.

चारों ओर धुएं का गुबार और दहशत का माहौल: जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके अगल-बगल पूरी मार्केट बनी है. लोगों ने जब धुएं का गुबार देखा तो सभी दहशत में आ गए. सभी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी तरह आग बुझा दीजिए. जो छोटे बच्चे थे, वह अफरा-तफरी और माहौल देख रोने लगे. हालांकि, परिजनों ने बच्चों को शांत कराया. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. क्षेत्र में स्थिति नियंत्रित है. कोई जनहानि भी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ा हादसा; चीनी मिल में बॉयलर फटने से छत गिरी, 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! 9 घंटे तक चिता पर रखा रहा मां का शव, संपत्ति के लिए लड़ती रहीं बेटियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.