ETV Bharat / state

कानपुर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग, होम लोन के नाम पर अमेरिकी लोगों से करते थे ठगी - कानपुर का समाचार

कानपुर की क्राइम ब्रांच ने देर रात कानपुर के नौबस्ता स्थित हंसपुरम में छापेमारी कर इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ये लोग पर्सनल लोन, होम लोन दिलाने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करते थे.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 9:54 PM IST

कानपुरः जिले की क्राइम ब्रांच ने नौबस्ता स्थित हंसपुरम में छापेमारी कर इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ये लोग पर्सनल लोन और होम लोन दिलाने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करते थे. मौके से दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसने लाखों अमेरिकियों का डाटा मिला है.

इनसे पूछताछ के दौरान ये बताया कि पिछले छह महीने से यहां कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. इनकी पहचान नौबस्ता हंसपुरम निवासी रवि शुक्ला और आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी विशाल सिंह के नाम से हुई है. आवास विकास नौबस्ता में जिस मकान में ये इंटरनेशनल काल सेंटर संचालित हो रहा था. वो विकास के मामा का है. यहां से वीओआइपी वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल के साथ अमेरिकी जनता को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर में देने का झांसा दिया जा रहा था. जिनके झांसे में की अमेरिकी आ भी गये थे.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

वहीं ये गैंग अमेरिकी लोगों से लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 300 से 500 डालर, क्लोजिंग कास्ट के नाम पर लोन राशि का दो प्रतिशत, एडवांस रीपेमेंट के नाम पर 8 सौ से 9 सौ डालर, लोन के इंश्योरेंस के नाम पर फीस लेते थे. कई लोग जो सही रिस्पांस न देने पर काल करके लोन कैंसिल करवाते थे. उनसे कैंसिलेशन के नाम पर फीस लेते थे.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग
क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

पेमेंट के लिए ठगी गैंग कई एप का इस्तेमाल करके बिटक्काइन के जरिये पैसे लेता था. इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी के एप जिनमें क्वाइन स्विच एप, वजीर एक्स एप का इस्तेमाल हो रहा था. कई पेमेंट गिफ्ट कार्ड के रूप में भी लिये जाते थे. कुछ पेमेंट एकाउंट से वाया ट्रांसफर से भी लिया जाता था. नोएडा में बैठा एक और शख्स इन सारे एप से आया पैसा इनके खाते में इन कैश करता था.

ठगों के पास से मिले सामान
ठगों के पास से मिले सामान

अमेरिका के लोगों को काल करने के लिए वीओआइपी वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता था. इसके लिए टेक्स्ट नाऊ सोनोटेल का प्रयोग किया जाता था. इसके साथ ही साफ्ट फोन डायलर का भी प्रयोग करते थे. इसके दो एप थे. जिसका इस्तेमाल किया करते थे. पहला था एक्सटेन और दूसरा एक्सलाइफ एप था. इसके माध्यम से फोन करके बात की जाती थी.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग
क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के लिए भगत सिंह के रोल की तैयारी कर रहा था बच्चा, गले में कस गया फंदा, मौत

वहीं आप को बता दें कि बीते दिनों क्राइम ब्रांच ने काकादेव में पकड़े गए कॉल सेंटर की जांच के दौरान सामने आया कि नौबस्ता के हंसपुरम में भी एक कॉल सेंटर चल रहा है. जानकारी होते ही क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए नौबस्ता क्षेत्र के एक मकान में छापा मारा और 2 लोगों को मौके से पकड़ लिया. अभियुक्तों के पास से पांच हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, 2 मोबाइल बरामद हुए हैं. लैपटॉप में दो लाख विदेशी लोगों का डाटा मिला है. इसके साथ ही कई अमेरिकी लोन देने वाली कंपनियों के फार्म फारमेट का भी डाटा मिला है.

कानपुरः जिले की क्राइम ब्रांच ने नौबस्ता स्थित हंसपुरम में छापेमारी कर इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. ये लोग पर्सनल लोन और होम लोन दिलाने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करते थे. मौके से दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसने लाखों अमेरिकियों का डाटा मिला है.

इनसे पूछताछ के दौरान ये बताया कि पिछले छह महीने से यहां कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. इनकी पहचान नौबस्ता हंसपुरम निवासी रवि शुक्ला और आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी विशाल सिंह के नाम से हुई है. आवास विकास नौबस्ता में जिस मकान में ये इंटरनेशनल काल सेंटर संचालित हो रहा था. वो विकास के मामा का है. यहां से वीओआइपी वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल के साथ अमेरिकी जनता को अमेरिकी कंपनी बनकर होम लोन और पर्सनल लोन कम ब्याज दर में देने का झांसा दिया जा रहा था. जिनके झांसे में की अमेरिकी आ भी गये थे.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

वहीं ये गैंग अमेरिकी लोगों से लोन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 300 से 500 डालर, क्लोजिंग कास्ट के नाम पर लोन राशि का दो प्रतिशत, एडवांस रीपेमेंट के नाम पर 8 सौ से 9 सौ डालर, लोन के इंश्योरेंस के नाम पर फीस लेते थे. कई लोग जो सही रिस्पांस न देने पर काल करके लोन कैंसिल करवाते थे. उनसे कैंसिलेशन के नाम पर फीस लेते थे.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग
क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

पेमेंट के लिए ठगी गैंग कई एप का इस्तेमाल करके बिटक्काइन के जरिये पैसे लेता था. इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी के एप जिनमें क्वाइन स्विच एप, वजीर एक्स एप का इस्तेमाल हो रहा था. कई पेमेंट गिफ्ट कार्ड के रूप में भी लिये जाते थे. कुछ पेमेंट एकाउंट से वाया ट्रांसफर से भी लिया जाता था. नोएडा में बैठा एक और शख्स इन सारे एप से आया पैसा इनके खाते में इन कैश करता था.

ठगों के पास से मिले सामान
ठगों के पास से मिले सामान

अमेरिका के लोगों को काल करने के लिए वीओआइपी वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता था. इसके लिए टेक्स्ट नाऊ सोनोटेल का प्रयोग किया जाता था. इसके साथ ही साफ्ट फोन डायलर का भी प्रयोग करते थे. इसके दो एप थे. जिसका इस्तेमाल किया करते थे. पहला था एक्सटेन और दूसरा एक्सलाइफ एप था. इसके माध्यम से फोन करके बात की जाती थी.

क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग
क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के लिए भगत सिंह के रोल की तैयारी कर रहा था बच्चा, गले में कस गया फंदा, मौत

वहीं आप को बता दें कि बीते दिनों क्राइम ब्रांच ने काकादेव में पकड़े गए कॉल सेंटर की जांच के दौरान सामने आया कि नौबस्ता के हंसपुरम में भी एक कॉल सेंटर चल रहा है. जानकारी होते ही क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए नौबस्ता क्षेत्र के एक मकान में छापा मारा और 2 लोगों को मौके से पकड़ लिया. अभियुक्तों के पास से पांच हार्ड डिस्क, एक लैपटॉप, 2 मोबाइल बरामद हुए हैं. लैपटॉप में दो लाख विदेशी लोगों का डाटा मिला है. इसके साथ ही कई अमेरिकी लोन देने वाली कंपनियों के फार्म फारमेट का भी डाटा मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.