ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर लापरवाही पर DM का एक्शन, डॉक्टर गिरफ्तार - डीएम के आदेश पर डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

यूपी के कानपुर में कंट्रोल रूम में लापरवाही बरतने वाले डॉ. नीरज सचान को डीएम आलोक तिवारी के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया है. डॉ. नीरज पर पहले मुकदमा दर्ज किया गया, फिर देर रात के उन्हें जेल भेज दिया गया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
जानकारी देते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 1:46 PM IST

कानपुर: सीएम योगी के निर्देशों के बावजूद कोरोना काल में अधिकारी अपनी सेवाओं के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर कोविड कंट्रोल रूम का है. यहां पर रैपिड रिस्पांस टीम भेजने में लापरवाही बरतने वाले डॉ. नीरज सचान पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डॉ. नीरज पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही थाने भी भेज दिया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

थाने पहुंचे लापरवाह चिकित्सक

कंट्रोल रूम में तैनात पतारा सीएचसी के इंचार्ज डॉ. नीरज सचान के खिलाफ थाना स्वरूप नगर में एफआईआर दर्ज हुई है. कंट्रोल रूम की समीक्षा के दौरान पता चला कि कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए न तो समय से रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भेजा जा रहा है और न ही लोगों में कोविड किट बांटी जा रही है. जिसके बाद डीएम आलोक तिवारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. आरएन को चिकित्सक डॉ. नीरज सचान की लापरवाही के बारे में जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया. लापरवाही के आरोप में डॉ. नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने किया प्राइवेट कोविड अस्पताल का निरीक्षण, बोले-लापरवाही बरतने वालों पर होगी FIR

चिकित्सकों ने डीएम की कार्रवाई का किया विरोध

जब अन्य चिकित्सकों को डॉ. नीरज सचान की गिरफ्तारी की बात पता चली तो सभी थाने पहुंच गए. इतना ही नहीं, नीरज सचान की पत्नी अनु सचान ने भी थाने पहुंच कर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी. हालांकि उनकी तहरीर में किसी अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

कानपुर: सीएम योगी के निर्देशों के बावजूद कोरोना काल में अधिकारी अपनी सेवाओं के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर कोविड कंट्रोल रूम का है. यहां पर रैपिड रिस्पांस टीम भेजने में लापरवाही बरतने वाले डॉ. नीरज सचान पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने डॉ. नीरज पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही थाने भी भेज दिया.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

थाने पहुंचे लापरवाह चिकित्सक

कंट्रोल रूम में तैनात पतारा सीएचसी के इंचार्ज डॉ. नीरज सचान के खिलाफ थाना स्वरूप नगर में एफआईआर दर्ज हुई है. कंट्रोल रूम की समीक्षा के दौरान पता चला कि कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए न तो समय से रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भेजा जा रहा है और न ही लोगों में कोविड किट बांटी जा रही है. जिसके बाद डीएम आलोक तिवारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी ने कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. आरएन को चिकित्सक डॉ. नीरज सचान की लापरवाही के बारे में जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया. लापरवाही के आरोप में डॉ. नीरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने किया प्राइवेट कोविड अस्पताल का निरीक्षण, बोले-लापरवाही बरतने वालों पर होगी FIR

चिकित्सकों ने डीएम की कार्रवाई का किया विरोध

जब अन्य चिकित्सकों को डॉ. नीरज सचान की गिरफ्तारी की बात पता चली तो सभी थाने पहुंच गए. इतना ही नहीं, नीरज सचान की पत्नी अनु सचान ने भी थाने पहुंच कर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहरीर दी. हालांकि उनकी तहरीर में किसी अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.