कानपुरः नगर निगम सदन में भाजपा के पार्षदों के बीच हुई दो फाड़ अब बढ़ती जा रही है. भाजपा के पार्षद रमेश हटी समेत कई पार्षद और निगम के संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार को निगम के बाहर उपनेता सदन महेंद्र शुक्ल 'दद्दा' की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे पार्षदों ने मांग की कि जल्द से जल्द उपनेता की गिरफ्तार किया जाए.
पुलिस अधिकारी ने निगम आकर की जांच
बता दें कि बुधवार को सदन के सत्र के दौरान भाजपा के उपनेता सदन और भाजपा के पार्षद के बीच कब्जे की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद रमेश हटी ने स्वरूप नगर थाने में दद्दा के खिलाफ तहरीर दी थी और पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार को नगर निगम में स्वरूप नगर एसओ और सीओ पहुंचे. उन्होंने निगम पहुंचकर मामले की जांच की और मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए.
केस दर्ज होना असवैधानिक
हटी सदन में हुई बहस के बाद से लगातार अपनी जान का खतरा बताते हुए दद्दा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं दद्दा का कहना है कि यदि सदन के दौरान किसी को कोई सज़ा मिल जाती है तो उस मामले को लेकर किसी भी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता है. मुझे सदन में उस विवाद के बाद महापौर ने 6 माह के लिए निलंबित कर दिया है.इस वजह से यह मामला दर्ज होना पूरी तरह से असवैधानिक है.