ETV Bharat / state

...और जब सदन में हैंडपंप लेकर पहुंच गये पार्षद

कानपुर नगर निगम में सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कुछ पार्षद अपने इलाके में गंदा पेयजल आपूर्ति की शिकायत कर रहे थे तो कुछ पार्षद हैंडपंप लेकर सदन में पहुंच गये थे. देखें हंगामे का वीडियो...

नगर निगम सदन मे जमकर हंगामा
नगर निगम सदन मे जमकर हंगामा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 4:03 AM IST

कानपुर : कानपुर नगर निगम का चालू वित्तीय वर्ष के पुनरीक्षित व मूल बजट का पहला सत्र पार्षदों के हंगामे के साथ स्थगित कर दिया गया. वहीं सदन में पार्षदों ने अनोखे ढंग से स्थानीय समस्याओं को सदन के सामने रखा. सदन की कार्यवाही के दौरान शूटरगंज के पार्षद मनोज पांडे ने पेयजल समस्या पर दूषित पानी की बोतलों को गले में टांग कर प्रदर्शन किया तो वहीं दबौली के पार्षद केपी पाल ने क्षेत्र में खराब सड़क और पानी की समस्या को लेकर कपड़े उतार कर जमीन पर बैठकर विरोध दर्ज कराया.

सदन में महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के होश उड़ गए जब सपा पार्षदों ने क्षेत्र में गायब हुए हैंड पंप और पेयजल समस्या को लेकर सदन में हैंडपंप लाकर लगा दिया. इतना ही नहीं, लापरवाह अधिकारियों की पोल खोलते हुए कई बार पार्षद आपस में भी भिड़े और मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया. साढ़े 5 घंटे चले इस सदन में रोड स्ट्रीट लाइटें, रोड मरम्मत, सीवर समस्या, पेयजल समस्या जैसे अहम मुद्दे विवादों में रहे.

सदन में हंगामे का वीडियो

बता दें कि सदन के बाद नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि स्थगित सदन बृहस्पतिवार को दोबारा होगा. जबकि चाचा नेहरू अस्पताल के कार्य और स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्यों को सदन में सहमति मिली. पालिका स्टेडियम के कार्य को कार्यकारिणी ने पहले ही सहमति दे दी थी.

Etv bharat
खराब पानी की शिकायत
वहीं सदन में हैंडपंप लेकर आए पार्षदों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए महापौर ने आदेश दिए हैं. इस बारे में जल्द ही कार्रवाई कर उन्हें सूचित किया जाएगा. बचे हुए मुद्दों और बजट पर बृहस्पतिवार को फिर से सदन आयोजित होगा.
Etv bharat
सदस्यों ने स्लोगन के जरिये जताया विरोध
इसे भी पढ़ें - PFI की 80 G की सुविधाएं निरस्त, रुक सकती है फंडिंग

कानपुर : कानपुर नगर निगम का चालू वित्तीय वर्ष के पुनरीक्षित व मूल बजट का पहला सत्र पार्षदों के हंगामे के साथ स्थगित कर दिया गया. वहीं सदन में पार्षदों ने अनोखे ढंग से स्थानीय समस्याओं को सदन के सामने रखा. सदन की कार्यवाही के दौरान शूटरगंज के पार्षद मनोज पांडे ने पेयजल समस्या पर दूषित पानी की बोतलों को गले में टांग कर प्रदर्शन किया तो वहीं दबौली के पार्षद केपी पाल ने क्षेत्र में खराब सड़क और पानी की समस्या को लेकर कपड़े उतार कर जमीन पर बैठकर विरोध दर्ज कराया.

सदन में महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के होश उड़ गए जब सपा पार्षदों ने क्षेत्र में गायब हुए हैंड पंप और पेयजल समस्या को लेकर सदन में हैंडपंप लाकर लगा दिया. इतना ही नहीं, लापरवाह अधिकारियों की पोल खोलते हुए कई बार पार्षद आपस में भी भिड़े और मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया. साढ़े 5 घंटे चले इस सदन में रोड स्ट्रीट लाइटें, रोड मरम्मत, सीवर समस्या, पेयजल समस्या जैसे अहम मुद्दे विवादों में रहे.

सदन में हंगामे का वीडियो

बता दें कि सदन के बाद नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि स्थगित सदन बृहस्पतिवार को दोबारा होगा. जबकि चाचा नेहरू अस्पताल के कार्य और स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्यों को सदन में सहमति मिली. पालिका स्टेडियम के कार्य को कार्यकारिणी ने पहले ही सहमति दे दी थी.

Etv bharat
खराब पानी की शिकायत
वहीं सदन में हैंडपंप लेकर आए पार्षदों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए महापौर ने आदेश दिए हैं. इस बारे में जल्द ही कार्रवाई कर उन्हें सूचित किया जाएगा. बचे हुए मुद्दों और बजट पर बृहस्पतिवार को फिर से सदन आयोजित होगा.
Etv bharat
सदस्यों ने स्लोगन के जरिये जताया विरोध
इसे भी पढ़ें - PFI की 80 G की सुविधाएं निरस्त, रुक सकती है फंडिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.