ETV Bharat / state

दवा व्यापारी से मारपीट मामले में पार्षद पति ने किया सरेंडर, 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार

कानपुर में दवा व्यापारी से मारपीट मामले (Drug dealer assaulted in Kanpur) में पार्षद पति ने सरेंडर कर दिया है. वहीं, पुलिस ने अन्य 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:22 PM IST

दवा व्यापारी से मारपीट मामले में आरोपी पार्षद पति ने किया सरेंडर

कानपुर: शहर के सबसे चर्चित मामला शामिल दवा व्यापारी से मारपीट में आरोपी पार्षद पति (भाजपा) अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया. शुक्रवार को अंकित शुक्ला ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में भीड़ के बीच सरेंडर करने अचानक से पहुंचा. इस दौरान ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी जनसुनवाई कर रहे थे. अंकित ने ज्वाइंट सीपी से कहा कि वह दोषी नहीं है. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कोतवाली पुलिस अंकित को हिरासत में ले लिया.

कार्यालय के अंदर यह चर्चा भी जोरों पर थी कि अंकित को अरेस्ट कर लिया गया है. जबकि अंकित के समर्थकों का कहना था कि उसने अपने साथियों व अधिवक्ताओं के बीच रहते हुए सरेंडर किया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के जनसंपर्क अधिकारी शानू शर्मा ने भी इसी बात को दोहराया. वहीं, अंकित के सरेंडर के बाद कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस पूरे घटनाक्रम पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अंकित से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है.

अमोलदीप के समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला: एक ओर जहां दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह भाटिया से मारपीट को लेकर आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर किया. वहीं, दूसरी ओर व्यापारी के समर्थन में जस्टिर फार अमोलदीप सिंह संस्था के पदाधिकारियों ने शहर के गुमटी गुरुद्वारा पर धरना दिया. इसके अलावा कई संगठनों को पदाधिकारियों ने एलएलआर अस्पताल के सामने ओवरब्रिज के नीचे खड़े होकर जस्टिस फॉर अमोलदीप लिखीं तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाई.

लग्जरी कार से उतरा, आंखों पर था गुलाबी चश्मा: आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला के चेहरे पर अपने किए का डर कहीं से नहीं दिखा. सरेंडर से पहले ज्वाइंट सीपी कार्यालय के बाहर अंकित पूरे रौब में दिखा. उसने गुलाबी चश्मा पहन रखा था और वह लग्जरी कार से ठीक वैसे ही उतरा, जैसे फिल्मों में अभिनेता उतरते दिखते हैं.

चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार: भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) कार्यालय में सरेंडर करने के कुछ देर बाद ही चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अंकित शुक्ला, सत्येंद्र वाजपेई, अंकुर सिंह राजावत, यशस्वी शुक्ला व सूरज तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू हो गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सीएम के निर्देशों का पालन होगा. पुलिस हमेशा कानून के हिसाब से कार्रवाई करती है. जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी

यह भी पढ़ें: पार्षद पति और व्यापारी से मारपीट मामले में 5 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

यह भी पढ़ें: Fight Over Car Overtaking: कार ओवरटेक करने के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

दवा व्यापारी से मारपीट मामले में आरोपी पार्षद पति ने किया सरेंडर

कानपुर: शहर के सबसे चर्चित मामला शामिल दवा व्यापारी से मारपीट में आरोपी पार्षद पति (भाजपा) अंकित शुक्ला ने सरेंडर कर दिया. शुक्रवार को अंकित शुक्ला ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में भीड़ के बीच सरेंडर करने अचानक से पहुंचा. इस दौरान ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी जनसुनवाई कर रहे थे. अंकित ने ज्वाइंट सीपी से कहा कि वह दोषी नहीं है. वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कोतवाली पुलिस अंकित को हिरासत में ले लिया.

कार्यालय के अंदर यह चर्चा भी जोरों पर थी कि अंकित को अरेस्ट कर लिया गया है. जबकि अंकित के समर्थकों का कहना था कि उसने अपने साथियों व अधिवक्ताओं के बीच रहते हुए सरेंडर किया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के जनसंपर्क अधिकारी शानू शर्मा ने भी इसी बात को दोहराया. वहीं, अंकित के सरेंडर के बाद कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस पूरे घटनाक्रम पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अंकित से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है.

अमोलदीप के समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला: एक ओर जहां दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह भाटिया से मारपीट को लेकर आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला ने सरेंडर किया. वहीं, दूसरी ओर व्यापारी के समर्थन में जस्टिर फार अमोलदीप सिंह संस्था के पदाधिकारियों ने शहर के गुमटी गुरुद्वारा पर धरना दिया. इसके अलावा कई संगठनों को पदाधिकारियों ने एलएलआर अस्पताल के सामने ओवरब्रिज के नीचे खड़े होकर जस्टिस फॉर अमोलदीप लिखीं तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाई.

लग्जरी कार से उतरा, आंखों पर था गुलाबी चश्मा: आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला के चेहरे पर अपने किए का डर कहीं से नहीं दिखा. सरेंडर से पहले ज्वाइंट सीपी कार्यालय के बाहर अंकित पूरे रौब में दिखा. उसने गुलाबी चश्मा पहन रखा था और वह लग्जरी कार से ठीक वैसे ही उतरा, जैसे फिल्मों में अभिनेता उतरते दिखते हैं.

चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार: भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) कार्यालय में सरेंडर करने के कुछ देर बाद ही चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अंकित शुक्ला, सत्येंद्र वाजपेई, अंकुर सिंह राजावत, यशस्वी शुक्ला व सूरज तिवारी को अरेस्ट कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू हो गई है. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सीएम के निर्देशों का पालन होगा. पुलिस हमेशा कानून के हिसाब से कार्रवाई करती है. जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी

यह भी पढ़ें: पार्षद पति और व्यापारी से मारपीट मामले में 5 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित

यह भी पढ़ें: Fight Over Car Overtaking: कार ओवरटेक करने के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.