कानपुर: देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पूरे देश की जनता प्रभावित है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगातार अपना योगदान दे रहे योद्धाओं का जनता ने सम्मानित किया. पुलिस जान की बाजी लगाकर देश की जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में जुटी हुई है.
कानपुर के रायपुरवा देवनगर में मां चंद्रिका देवी रोटी क्लब समिति ने उन पुलिस वालों का मनोबल बढ़ाया. समिति के कार्यकर्ताओं ने रायपुरवा थाने की पुलिस के सम्मान में ताली बाजाकर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को सील्ड देते हुए उनकी इस लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने पर प्रोत्साहित किया.