कानपुरः देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके चलते देशव्यापी लॉक डाउन लगाया गया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कानपुर में नगर निगम ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. नगर निगम के लोगों ने कोरोना ड्रेस पहन कर जगह-जगह जाकर लोगों से घर से न निकलने की अपील की.
लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. आपको बता दें कि कानपुर में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 191 पहुंच चुका है. इस वायरस से बचाव के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं.