कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत बेंदा गांव के पास शुक्रवार देर शाम कोरियर का सामान दिल्ली से पटना लेकर जा रहे कंटेनर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई. धुआं देखकर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने कंटेनर चालक को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कंटेनर में लगी आग
घाटमपुर कोतवाली के बेंदा गांव के पास आज देर शाम कोरियर लेकर दिल्ली से पटना जा रहे कंटेनर में आग लग गई. आग का धुआं देखकर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने यह बात कंटेनर चालक को बताई. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कंटेनर में लदे आधे से ज्यादा कागजात जलकर खाक हो गए थे. वहीं, पुलिस ने लोगों की मदद से कंटेनर को किनारे लगवाकर गाड़ी में लदे माल को नीचे उतरवाया.
पढ़ें: कन्नौज: झपकी आने से डिवाइडर से टकराई कार, चार घायल
इस कारण लगी आग
लोगों के अनुसार गाड़ी का टायर पंचर होने के दौरान वह कंटेनर की बॉडी से टकरा रहा था. इसके चलते बॉडी का हिस्सा काफी गरम हो गया था. इस कारण कंटेनर के अंदर अचानक आग लग गई. गलीमत यह रही कि पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने समय रहते इस घटना की जानकारी चालक को दे दी, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.