कानपुर : जिले के बिल्हौर कस्बा क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी एक शख्स करीब दो सालों से बिजली विभाग की मनमानी से परेशान है. अब पीड़ित ने न्याय के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है.
बता दें कि बिल्हौर कस्बा क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड निवासी जगत नारायण पुत्र रामेश्वर दयाल बीते करीब दो वर्षों से मीटर में हुई खराबी के चलते अधिक विद्युत बिल चुकाने को विवश हैं. पीड़ित उपभोक्ता का आरोप है कि वर्ष 2018 से अब तक कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उनका मीटर दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे पीड़ित उपभोक्ता का विद्युत बिल निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है.
पीड़ित उपभोक्ता ने ये भी बताया कि वह दो वर्षों से अपनी वृद्ध माता के इलाज हेतु अक्सर घर से बाहर ही रहते हैं, इस कारण उपभोक्ता द्वारा विद्युत का कम ही उपयोग किया गया. लेकिन मीटर की खराबी के चलते उन्हें उपयोग से अधिक विद्युत बिल प्राप्त हो रहा है. उपभोक्ता ने समस्या के बारे में एसडीएम बिल्हौर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, बिजली की दरों की बढ़त ने आम नागरिक के जीवन पर काफी हद तक प्रभाव डाला है. दूसरी ओर लॉकडाउन के बाद बढ़ी बेरोजगारी से परेशान लोगों के जीवन में विद्युत विभाग की अनियमितताओं के कारण भी काफी मुसीबतें पैदा होती नजर आ रही हैं. अब देखना है कि प्रशासन कब तक पीड़ित की गुहार सुनता है.