कानपुरः आरपीएफ जीएमसी थाना (RPF GMC Police Station) प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा पर शराब के नशे में हमले के आरोपी सिपाही अभय कांत द्विवेदी के खिलाफ अफसरों ने एक्शन लिया है. मेडिकल में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए थे. सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि बीते रविवार को गोविंदपुरी स्टेशन पर रोजाना की तरह रूटीन नाइट चेकिंग के साथ-साथ रविवार को स्पेशल नाइट चेकिंग लगी थी. जीएमसी थाना प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा अपनी ड्यूटी करने के लिए ड्राइवर अनिल के साथ स्टेशन परिसर पर पहुंची. इस दौरान सीसीटीवी में सिपाही अभय कांत द्विवेदी नशे की हालत में नजर आया.
सिपाही को देखने सुरुचि शर्मा वहां से चली गई इसके बाद अभय ने सुरुचि शर्मा के ड्राइवर से पहले बहस की उसके बाद हाथापाई शुरू कर दी. इसके साथ ही आरोपी सिपाही ने सुरुचि शर्मा से भी बहस की. जब सुरुचि शर्मा उसे मेडिकल के लिए भेजने लगी तो वह हाथ छुड़ाकर भागने लगा. वह तेजी से धक्का देकर भागा. थोड़ी दूर जाकर वह गिर गया. इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल के लिए ले गई. मेडिकल में सिपाही के अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई. आरोप है कि इस संबंध में जब सुरुचि शर्मा ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार राय को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उन्होंने आला-अफसरों से शिकायत की.
वहीं, प्रयागराज मंडल आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने महिला प्रभारी निरीक्षक सुरुचि शर्मा पर हमला करने व शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर मुख्य आरक्षी अभय कांत को निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिए. निलंबन का आदेश कल सिपाही को मिल गया.
पहले भी लग चुका आरोप: 2016 में अभय कांत द्विवेदी पर नशे की हालत में विभागीय सिपाही बसंत लाल गुप्ता से इलाहाबाद में हाथापाई का आरोप लग चुका है.
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला ने युवक को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रुपये
ये भी पढ़ेंः Kanpur Police: थाना प्रभारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड