कानपुर देहात : देवीपुर गांव में बुधवार को आयोजित पाल सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा की सरकार दिखावे वाली सरकार है. इसके साथ ही अजय राय ने कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्य गिनाए. कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. 2024 के लोकसभा चुना में जनता इसे उखाड़ फेंकेगी.
अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकें
शिवली रोड स्थित देवीपुर गांव में कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय निर्धारित समय से कई घंटे पहले ही पहुंच गए. इस दौरान जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय राय का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. साथ ही जिले के कार्यकर्ताओं- पदाधिकारियों ने उन्हें मुकुट पहनाकर और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया. इसके बाद अपने संबोधन में कांग्रेस नेता भाजपा पर जमकर बरसे. कहा कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश से उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह से त्रस्त आ चुकी है. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब जमकर विकास कार्य किए गए थे. कहा कि अब तो देश में सिर्फ दिखावे वाली सरकार है. जो कह तो देती है पर करती कुछ नहीं है.
सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की तरफ से आयोजित पाल सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस की खूबियों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जो सभी वर्गो के लोगों को लेकर एक साथ चलती है. उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस का सभी लोग मिलकर साथ दीजिए. आपको विकास कार्य और एक अच्छी सरकार मिलेगी. संबोधन के दौरान ही कांग्रेस नेता को अचानक दिल्ली से बुलावा आ गया. इसके चलते दस मिनट ही वे रुक सके. रूरा में भी एक कार्यक्रम में उनको जाना था, जो कि समय के अभाव के कारण निरस्त किया गया. अजय राय कानपुर देहात के एक ही कार्यक्रम में शिरकत कर पाए.