कानपुर: यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षद जेपी पाल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बिल के विरोध में काले कानून के खिलाफ जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने दबौली मोड़ से लेकर शास्त्री चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नेता कनिष्क पांडेय ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है. भूमिहीन मजदूर अब क्या करेगा? भाजपा सरकार किसान व युवाओं पर जुल्म कर रही है. इस बिल के आने से किसान अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जायेगा. बिल में न्यूनतम समर्थन मूल्य का न होना, यह इशारा कर रहा है कि भाजपा सरकार कुछ पूंजीपतियों को लाभ देना चाहती है. किसान अब बड़े-बड़े उद्योगपतियों की हाथों की कठपुतली बन जायेगा. मोदी सरकार को गरीब, मजदूर और किसान की कोई फिक्र नहीं है.
कनिष्क पांडेय ने कहा कि भाजपा के राज में नोटबन्दी, जीएसटी, लॉकडाउन और किसान विरोधी बिल देश की जनता के लिए घातक साबित हो रहा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था और भी कमजोर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. कनिष्क पांडेय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 के बाद से लगातार जो भी भाजपा सरकार ने किया, वो कहीं न कहीं आम जनमानस के विरोध में है. भाजपा ने बिना किसी विचार विमर्श के राज्यसभा और लोकसभा में विधेयक पास करवा दिए. इससे आने वाले समय में युवा, व्यापारी, किसान और भी परेशान हो जायेगा.