कानपुर: समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति गर्म है. कोरोना से मुक्ति के लिए रविवार को जिले में कांग्रेसियों ने हवन किया. ऐतिहासिक तिलक हाल में हुए हवन में कोरोना से मुक्ति के अलावा सरकार की सद्बुद्धि की कामना की गई.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कानपुर महानगर के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार दुर्भावना के साथ काम कर रही है. प्रियंका गांधी ने जब 1000 बसों का प्रस्ताव रखा तो उसमें लाभ और हानि को देखते हुए सरकार राजनीति की. बसों को वापस जाना पड़ा. उन बसों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जा सकते थे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना प्रभाव: सपाइयों ने कोरोना से बचाव के लिए किया हवन
उन्होंने अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि यह हवन देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के साथ साथ मोदी और योगी को सद्बुद्धि के लिए कराया गया है.