कानपुर: कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को एक महीने का अभियान चलाकर ग्राम समाज की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए. साथ ही जमीन कब्जे से खाली करा कर लैंड बैंक बनाने के निर्देश दिए.
बैठक में कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने ग्राम समाज की जमीन पर अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन करते हुए फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिये. उन्होंने कानपुर मण्डल में पिछले 10 सालों में जितने भी सरकारी जमीनों के पट्टे किये गये हैं, उनका भी सत्यापन कराने व अवैध पाये जाने पर तत्काल निरस्त करने को कहा है. कमिश्नर ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि जिन भी पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं.
कमिश्नर ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की भी समीक्षा की. उन्होंने जनपद कन्नौज में गोल्डन कार्य बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने भू-राजस्व में खराब प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी इटावा को फटकार लगाते हुए राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए.