ETV Bharat / state

कमिश्नर ने की कानपुर विकास प्राधिकरण की समीक्षा, विकास योजनाओं पर दिए निर्देश

कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने कानपुर विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की. जिले के विकाय कार्यों को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए...

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:19 PM IST

अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर डॉ. राज शेखर.
अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर डॉ. राज शेखर.

कानपुर: कमिश्नर डॉ. राज शेखर की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में कमिश्नर ने प्राधिकरण के लैंड बैंक का अभिलेखीय और स्थलीय सत्यापन कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि ऐसी सभी अविवादित भूमि जिन पर आगामी वर्षों के लिए केडीए की विकास की योजनाओं को बनाया जा सके, उन्हें चिह्नीकरण करें. साथ ही उनका डाक्यूमेन्टेशन कराकर सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए.

कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा और पर्यवेक्षण किए जाने के निर्देश दिए, जिससे नगरवासियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके. कमिश्नर ने प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में बनाई जा रहे पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राधिकरण की ऐसी सम्पत्तियों (आवासीय, व्यावसायिक व प्लाट) जो किन्ही कारणों से बिना विक्रय या आवंटन से शेष रह गई हैं, उनका धनराशि से जनहित में और अधिक विकास कार्य कराने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे इन आवासों को समय से पात्र एवं चिह्नित व्यक्तियों को आवंटन कराये जा सकें.


कमिश्नर ने कानपुर नगर के लिए प्रस्तावित महत्वपूर्ण रिंग रोड से सम्बन्धित कार्यों को लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध किए जा रहे अवैध निर्माणों का चिह्नीकरण किए जाने और उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कानपुर: कमिश्नर डॉ. राज शेखर की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में कमिश्नर ने प्राधिकरण के लैंड बैंक का अभिलेखीय और स्थलीय सत्यापन कराने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा कि ऐसी सभी अविवादित भूमि जिन पर आगामी वर्षों के लिए केडीए की विकास की योजनाओं को बनाया जा सके, उन्हें चिह्नीकरण करें. साथ ही उनका डाक्यूमेन्टेशन कराकर सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए.

कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा और पर्यवेक्षण किए जाने के निर्देश दिए, जिससे नगरवासियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके. कमिश्नर ने प्राधिकरण द्वारा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में बनाई जा रहे पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्राधिकरण की ऐसी सम्पत्तियों (आवासीय, व्यावसायिक व प्लाट) जो किन्ही कारणों से बिना विक्रय या आवंटन से शेष रह गई हैं, उनका धनराशि से जनहित में और अधिक विकास कार्य कराने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे इन आवासों को समय से पात्र एवं चिह्नित व्यक्तियों को आवंटन कराये जा सकें.


कमिश्नर ने कानपुर नगर के लिए प्रस्तावित महत्वपूर्ण रिंग रोड से सम्बन्धित कार्यों को लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध किए जा रहे अवैध निर्माणों का चिह्नीकरण किए जाने और उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.