कानपुरः 'तुम सिर्फ इतना बता दो कि अगर तुम्हारे परिवार की मां, बेटी, बहू यहां से गुजरना पसंद करेंगी. जहां दस नशेबाज शराब पी रहें हो. मेरी वर्दी को छोड़ दो, कि एक वर्दी वाला पूछ रहा है, अरे अपनी नहीं तो अपनी बेटियों पर नजर डाल कर देखों. सरकारी नौकरी का भी लिहाज नहीं'. यह शब्द हैं कानपुर के कर्नलगंज सर्किल के सीओ त्रिपुरारी पांडे के.
जानिए क्यों ऐसा कहा सीओ ने
कानपुर के कर्नलगंज सीओ त्रिपुरारी पांडेय जिन्होंने अपने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है. इस के मद्देनजर नवाबगंज की सुप्रसिद्ध रैना मार्केट में बनी शराब की दुकानों के आस-पास चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सीओ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारयों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़ लिया.
बस फिर क्या था. सीओ त्रिपुरारी पांडेय को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने चारों कर्मचारियों का वीडियो बनवाते हुए कुछ सवाल पूछे डाले. इसमें उन्होंने पूछा कि क्या आपके घर की बहू बेटी यहां से निकलना चाहेगी. या फिर तुम लेकर निकलोगे. अगर नहीं तो तुम लोग खुलेआम शराब क्यों पी रहे हो. सीओ के इन सवालों को सुन चारों कर्मचारी जलालत महसूस करने लगे. अंत में अपनी गलती का एहसास करते हुए पुनः इस तरह की गलती न किए जाने का वादा किया. वहीं सीओ ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चारों कर्मचारियों की फोटो खींचकर चेतावनी नोटिस देने का काम किया.