कानपुर: उत्तर प्रदेश के मैनचेस्टर के नाम से मशहूर कानपुर के औद्योगिक विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मेट्रो का शिलान्यास किया. सीएम योगी और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी ने आईआईटी कानपुर गेट के सामने मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला नारियल फोड़ कर रखी.
सीएम ने किया जनसभा को संबोधित
सीएम योगी ने शिलान्यास के बाद आईआईटी के ऑडिटोरियम में जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पहले की सरकारें सिर्फ शिलान्यास पर यकीन करती थी, लेकिन हमारी सरकार सच्चे विकास का काम करती है.
बंद उद्योगों की होगी फिर से शुरुआत
सीएम योगी ने कहा कि इसलिए हम शिलान्यास नहीं शुभारंभ करते हैं. उन्होंने कहा कि कानपुर शहर, जो 15 वर्ष पहले देश के शीर्ष दस शहरों में शुमार होता था. इसके बाद 15 वर्ष की सरकारों में इस शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई. हमारी सरकार मेट्रो और डिफेंस मैनुफैक्चरिंग के जरिए कानपुर में बंद उद्योगों को फिर से चालू करने में मील का पत्थर साबित होगी.
सपा सरकार पर कसा तंज
इतना ही नहीं सपा सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में पूर्व की सरकारें देश की जनता की जेब में डाका डालना चाह रही थी. हमारी सरकार ने न सिर्फ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट की कॉस्ट घटाई, बल्कि कार्य भी तेजी से चल रहा है.
कानपुर में बनेगा डिफेंस मैनुफैक्चरिंग का केंद्र
सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में आने वाले समय में डिफेंस मैनुफैक्चरिंग का केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि अब उतर प्रदेश में 7 एयरपोर्ट से उड़ान भरी जा रही है, जबकि हम 11 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुखद है. अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण हमारे सरकार ने पहले ही कर ली है.
दो वर्ष के भीतर दौड़ेगी मेट्रो
सीएम योगी ने कहा कि दो वर्ष के दौरान कानपुर में मेट्रो दौड़ेगी. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का पहला फेस आईआईटी से मोतीझील तक का है, जिसमें कुल लंबाई लगभग 9 किलोमीटर है. इसके लिए 734 करोड़ रुपये का टेंडर देश के प्रमुख उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कंपनी एस्कॉन इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कानपुर के बाद आगरा में मेट्रो का काम होगा शुरू : योगी आदित्यनाथ
पहले चरण में होगा 9 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण
पहले चरण में नौ मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होना है, जिसमें आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर, लाला लाजपत राय अस्पताल समेत मोतीझील मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. पहले फेस में जमीन का मुआवजा और अन्य कार्यों समेत निर्माण पर कुल 2,000 करोड़ खर्च होने का आकलन किया गया है.