ETV Bharat / state

कानपुर को सीएम योगी ने द‍िया 387.59 करोड़ का तोहफा, सपा MLA अमिताभ बाजपेयी नजरबंद - कानपुर में सीएम योगी

कानपुर में सीएम योगी (cm yogi in kanpur) शुक्रवार को पहुंचे. इस दौरान वो करीब 387 करोड़ रुपये लागत वाली 272 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया. वो सीएम योगी को विरोध स्वरूप मच्छरदानी भेंट करना चाहते थे.

Etv Bharat
cm yogi in kanpur
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 2:09 PM IST

कानपुर: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने शुक्रवार कानपुर में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया. वीएसएसडी कालेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को यह उपहार द‍िया. इस दौरान सीएम योगी ने बच्‍चों से भी मुलाकात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित क‍िए और बच्चों का अन्नप्राशन संस्‍कार भी कराया. सीएम योगी ने 11 पुरुष व 11 महिला उद्यमियों को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषणमुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप वापस लौटाएंगे.

लोकार्पण में शामिल परियोजनाएं-

  • 42.95 करोड़ से पालिका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
  • 14.67 करोड़ से कार्डियोलाजी में सीनियर रेजीडेंट के आवास हेतु बहुखंडीय भवन
  • 14.28 करोड़ से चौबेपुर-बिठूर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • 11.66 करोड़ से गंगा बैराज पर घाटों का विकास व अन्य सुविधा कार्य
  • 8.57 करोड़ रुपये से फूलबाग में प्रोजेक्शन मैपिंग
  • 5.07 करोड़ से ग्रीनपार्क में बनी विजिटर गैलरी
  • 4.67 करोड़ से गंगा सफाई को लाया गया ट्रैश स्कीमर
  • 3.84 करोड़ से चौबेपुर-प्रेमपुर गांव के बीच नून नदी पर बने सेतु
  • 3.57 करोड़ से ग्रीनपार्क विजिटर गैलरी चरण-दो, टेबल टेनिस और बैडमिंटन हाल
  • 3.51 करोड़ से स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का सुंदरीकरण
  • 3.19 करोड़ रुपये से नगर निगम मुख्यालय का सुंदरीकरण
  • 1.63 करोड़ से ग्रीनपार्क बैंडमिंटन और टीटी हाल
  • 1.19 करोड़ फजलगंज बस चार्जिंग स्टेशन
  • 1.10 करोड़ से नालों के लिए ट्रैश स्कीमर

शिलान्यास में शामिल परियोजनाएं-

  • 47.83 करोड़ से कचहरी में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग
  • 19.56 करोड़ से कार्डियोलाजी में मेडिकल अफसर, मैट्रन, नर्सिंग स्टाफ हेतु 32 नग फ्लैट निर्माण
  • 13 करोड़ से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट चरण-दो -6 करोड़ से वीआईपी रोड का सुंदरीकरण
  • 5 करोड़ से बजारिया से ग्वालटोली तक स्मार्ट रोड
  • 5 करोड़ से एबीडी क्षेत्रों में साइनेज कार्य
  • 5 करोड़ से पार्कों में ओपन जिम व चिल्ड्रेन पार्क
  • 4 करोड़ से नानाराव पार्क में आटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज
  • 3.50 करोड़ से बड़ा चौराहा का विकास कार्य
  • 3.50 करोड़ से एबीडी क्षेत्र में सरकारी भवनों पर सोलर पैनल
  • 2 करोड़ से पावर हाउस चिमनी पर फसाड लाइटिंग
  • 2 करोड़ से मेट्रो रूट पर स्ट्रीट लाइट
  • 2 करोड़ से नगर निगम में नागरिक सुविधा केंद्र
  • 1 करोड़ से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास
  • 1 करोड़ से आईसीटी बेस्ट साल्यूशन
  • 1.70 करोड़ लिडार तकनीकी पर आधारित प्रापर्टी मैपिंग
  • 1.50 करोड़ से मेट्रो रूट पर पोल स्थानातरण
  • 1.50 करोड़ से सिटीजन एंगेजमेंट के लिए मीटिंग हाल
  • 1.09 करोड़ से सेट्रल पार्क का विकास

नगर निकाय चुनाव से पहले कानपुर में सीएम योगी (cm yogi in kanpur) का यह दौरा बेहद अहम है. सीएम ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उनमें मुख्य रूप से गंगा बैराज स्थित बोट क्लब, बृजेंद्र स्वरूप पार्क के समीप बनकर तैयार द स्पोर्ट्स हब आदि शामिल हैं. भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि कानपुर में बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में 25 से 30 हजार कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. मंच पर महापौर, सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से निगरानी: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे. कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ एलआईयू और आइबी के अफसर भी मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम की ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की गयी.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी नजरबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर पहुंचने से पहले ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया. सपा विधायक ने कहा पुलिस ने झूठे सबूत गढ़ कर विधायक इरफान सोलंकी को फंसाया है. विपक्ष के विधायकों को लोकतंत्र में भी अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है. वो मुख्यमंत्री को डेंगू के प्रकोप पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी भेंट करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

कानपुर: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने शुक्रवार कानपुर में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा द‍िया. वीएसएसडी कालेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को यह उपहार द‍िया. इस दौरान सीएम योगी ने बच्‍चों से भी मुलाकात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित क‍िए और बच्चों का अन्नप्राशन संस्‍कार भी कराया. सीएम योगी ने 11 पुरुष व 11 महिला उद्यमियों को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषणमुक्त कर कानपुर का औद्योगिक स्वरूप वापस लौटाएंगे.

लोकार्पण में शामिल परियोजनाएं-

  • 42.95 करोड़ से पालिका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
  • 14.67 करोड़ से कार्डियोलाजी में सीनियर रेजीडेंट के आवास हेतु बहुखंडीय भवन
  • 14.28 करोड़ से चौबेपुर-बिठूर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
  • 11.66 करोड़ से गंगा बैराज पर घाटों का विकास व अन्य सुविधा कार्य
  • 8.57 करोड़ रुपये से फूलबाग में प्रोजेक्शन मैपिंग
  • 5.07 करोड़ से ग्रीनपार्क में बनी विजिटर गैलरी
  • 4.67 करोड़ से गंगा सफाई को लाया गया ट्रैश स्कीमर
  • 3.84 करोड़ से चौबेपुर-प्रेमपुर गांव के बीच नून नदी पर बने सेतु
  • 3.57 करोड़ से ग्रीनपार्क विजिटर गैलरी चरण-दो, टेबल टेनिस और बैडमिंटन हाल
  • 3.51 करोड़ से स्मार्ट सिटी बिल्डिंग का सुंदरीकरण
  • 3.19 करोड़ रुपये से नगर निगम मुख्यालय का सुंदरीकरण
  • 1.63 करोड़ से ग्रीनपार्क बैंडमिंटन और टीटी हाल
  • 1.19 करोड़ फजलगंज बस चार्जिंग स्टेशन
  • 1.10 करोड़ से नालों के लिए ट्रैश स्कीमर

शिलान्यास में शामिल परियोजनाएं-

  • 47.83 करोड़ से कचहरी में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग
  • 19.56 करोड़ से कार्डियोलाजी में मेडिकल अफसर, मैट्रन, नर्सिंग स्टाफ हेतु 32 नग फ्लैट निर्माण
  • 13 करोड़ से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट चरण-दो -6 करोड़ से वीआईपी रोड का सुंदरीकरण
  • 5 करोड़ से बजारिया से ग्वालटोली तक स्मार्ट रोड
  • 5 करोड़ से एबीडी क्षेत्रों में साइनेज कार्य
  • 5 करोड़ से पार्कों में ओपन जिम व चिल्ड्रेन पार्क
  • 4 करोड़ से नानाराव पार्क में आटोमेटेड फुट ओवर ब्रिज
  • 3.50 करोड़ से बड़ा चौराहा का विकास कार्य
  • 3.50 करोड़ से एबीडी क्षेत्र में सरकारी भवनों पर सोलर पैनल
  • 2 करोड़ से पावर हाउस चिमनी पर फसाड लाइटिंग
  • 2 करोड़ से मेट्रो रूट पर स्ट्रीट लाइट
  • 2 करोड़ से नगर निगम में नागरिक सुविधा केंद्र
  • 1 करोड़ से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास
  • 1 करोड़ से आईसीटी बेस्ट साल्यूशन
  • 1.70 करोड़ लिडार तकनीकी पर आधारित प्रापर्टी मैपिंग
  • 1.50 करोड़ से मेट्रो रूट पर पोल स्थानातरण
  • 1.50 करोड़ से सिटीजन एंगेजमेंट के लिए मीटिंग हाल
  • 1.09 करोड़ से सेट्रल पार्क का विकास

नगर निकाय चुनाव से पहले कानपुर में सीएम योगी (cm yogi in kanpur) का यह दौरा बेहद अहम है. सीएम ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उनमें मुख्य रूप से गंगा बैराज स्थित बोट क्लब, बृजेंद्र स्वरूप पार्क के समीप बनकर तैयार द स्पोर्ट्स हब आदि शामिल हैं. भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि कानपुर में बीजेपी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में 25 से 30 हजार कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. मंच पर महापौर, सांसद, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष के अलावा पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से निगरानी: संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे. कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ एलआईयू और आइबी के अफसर भी मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम की ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की गयी.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी नजरबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर पहुंचने से पहले ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया. सपा विधायक ने कहा पुलिस ने झूठे सबूत गढ़ कर विधायक इरफान सोलंकी को फंसाया है. विपक्ष के विधायकों को लोकतंत्र में भी अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है. वो मुख्यमंत्री को डेंगू के प्रकोप पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी भेंट करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला

Last Updated : Dec 9, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.