ETV Bharat / state

AIMPLB के संस्थापक सदस्य बोले, सीएम योगी के बयान पर उन्मादी हो सकते हैं लोग - IIT Kanpur

सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी परिसर पर दिए गए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के ऐसे बयान से लोग उन्मादी हो सकते हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:42 PM IST


कानपुर: देश और दुनिया में ज्ञानवापी परिसर की चर्चा जोरों पर है. अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मस्जिद कहने से विवाद होगा. इसे मस्जिद नहीं ज्ञानवापी कहें. क्योंकि भीतर त्रिशूल और देवों प्रतिमाएं हैं. सीएम योगी के इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मो.सुलेमान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मो.सुलेमान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया का पुजारियों के समर्थन में दिया गया बयान पक्षकार जैसा है. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. सीएम विधिसम्मत कोई बात कहते तो वह बेहतर होता. लेकिन उन्होंने जो कहा है, उसका आशय है कि वह धर्मसम्मत बात कर रहे हैं. मो.सुलेमान ने कहा कि सीएम योगी के बयान से देश के लोग उन्मादी हो सकते हैं. वह पूरे प्रदेश के मुखिया हैं. इसलिए अगर नियमों की बात करेंगे तो कोई कुछ गलत नहीं सोचेगा. उन्होंने कहा कि सीएम को सोचना चाहिए कि प्रदेश आस्था से नहीं चलेगी. मुखिया को इस तरह की बयानबाजी कहीं से शोभा नहीं देती है.


बता दें कि कुछ दिनों पहले ज्ञानवापी परिसर का सर्वे संबंधी काम आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के सदस्यों ने शुरू किया था. हालांकि उस मामले पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए 3 अगस्त तक रोक लगा दी थी. इसी बीच यह बात सामने आई की अब एएसआई टीम के सदस्यों की मदद आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ करेंगे. इस काम में वह जीपीआर तकनीक से उन उपकरणों का पता लगाएंगे. जिनकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है.


कानपुर: देश और दुनिया में ज्ञानवापी परिसर की चर्चा जोरों पर है. अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मस्जिद कहने से विवाद होगा. इसे मस्जिद नहीं ज्ञानवापी कहें. क्योंकि भीतर त्रिशूल और देवों प्रतिमाएं हैं. सीएम योगी के इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मो.सुलेमान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्य मो.सुलेमान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया का पुजारियों के समर्थन में दिया गया बयान पक्षकार जैसा है. उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. सीएम विधिसम्मत कोई बात कहते तो वह बेहतर होता. लेकिन उन्होंने जो कहा है, उसका आशय है कि वह धर्मसम्मत बात कर रहे हैं. मो.सुलेमान ने कहा कि सीएम योगी के बयान से देश के लोग उन्मादी हो सकते हैं. वह पूरे प्रदेश के मुखिया हैं. इसलिए अगर नियमों की बात करेंगे तो कोई कुछ गलत नहीं सोचेगा. उन्होंने कहा कि सीएम को सोचना चाहिए कि प्रदेश आस्था से नहीं चलेगी. मुखिया को इस तरह की बयानबाजी कहीं से शोभा नहीं देती है.


बता दें कि कुछ दिनों पहले ज्ञानवापी परिसर का सर्वे संबंधी काम आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के सदस्यों ने शुरू किया था. हालांकि उस मामले पर कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए 3 अगस्त तक रोक लगा दी थी. इसी बीच यह बात सामने आई की अब एएसआई टीम के सदस्यों की मदद आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ करेंगे. इस काम में वह जीपीआर तकनीक से उन उपकरणों का पता लगाएंगे. जिनकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- BHU के विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की मांग, हिंदू संगठन ने सौंपा चेतावनी पत्र

यह भी पढ़ें- खालिदा बेगम के परिजनों को सपा डेलीगेशन ने दिलाया न्याय का भरोसा, पति ने कर दी थी गला रेतकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.