कानपुर: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सोमवार को जिले के शास्त्री नगर स्थित सेन्ट्रल पार्क में लाभार्थी सम्मान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. सीएम ने यहां लगभग 500 करोड़ के 50 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.
केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान
- सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 100 दिनों में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.
- सरकार ने धारा 370 को खत्म करने सहित तीन तलाक पर कानून लाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
पाकिस्तान पर सीएम ने साधा निशाना
- सीएम ने कहा कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री मान रहा है कि भारत से अगर युद्ध हुआ तो पाक को हार मिलेगी.
- विदेश के मंचों पर पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान देश के 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान है.
- सीएम ने कहा कि प्रदेश पहले अराजकता और भ्रष्टाचार का अड्डा था, लेकिन हमारी सरकार ने विकास की गंगा बहाई है.
- सीएम ने कहा कि प्रयागराज के सफल कुंभ का आयोजन, नमामि गंगे योजना में कानपुर की अहम भूमिका है.
कानपुर में होगा बेहतर ट्रैफिक सिस्टम
सीएम ने कहा बहुत जल्द कानपुर में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम के साथ महानगर आप को नजर आएगा. हम बुनियादी सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दे रहे हैं. गोविंद नगर विधानसभा की जनता के बीच आज मैं विशेष रूप से आया हूं. एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए हम सब को जुड़ कर कार्य करना होगा.