ETV Bharat / state

कानपुर में जल्द शुरू होगा एम्यूनेशन प्लांट, सिलिकॉन वैली बनाने पर करेंगे विचार: अवनीश अवस्थी - एल्युमिनाई एसोसिएशन

सर पदमपत सिंहानिया स्कूल के वार्षिकोत्सव पद्मांजलि में सीएम योगी के सलाहकार व वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर मेरा घर है, आईआईटी से मैंने की पढ़ाई है इसलिए यहां का संपूर्ण विकास कराना मेरी प्राथमिकता है.

वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी
वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:58 PM IST

कानपुर: शहर में डिफेंस कॉरिडोर का काम चल ही रहा है. जल्द ही यहां पर एम्यूनेशन प्लांट लगेगा. इसके लिए भी कवायद शुरू हो गई है. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क में जो सिलिकॉन वैली बनी है, उसी तर्ज पर कानपुर में कुछ अनूठा प्रयास करने पर विचार करेंगे. मेरा कानपुर में घर है और मैंने आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की है. तो यहां का संपूर्ण विकास कराना मेरी प्राथमिकता होगी. शनिवार को यह बातें सीएम योगी के सलाहकार व वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी ने कहीं.

वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी


अवनीश अवस्थी लाजपत भवन स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के वार्षिकोत्सव पद्मांजलि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उन्होंने सभागार में मौजूद अभिभावकों से कहा, कि अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें. बच्चों ने अपना जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल करने में उनकी मदद करें. इसी तरह कहा, कि बच्चों में किताबें पढ़ने व पाठ्यक्रम को लेकर अपनी पढ़ाई की आदत डलवाएं और उन्हें स्मार्टफोन की लत से दूर रखें. कार्यक्रम में नीट, क्लैट, आइआइटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने सम्मानित किया. यहां स्कूल प्रबंधन की ओर मनोरमा गोविंद हरि सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया, अभिषेक सिंहानिया, निदेशक पार्थो पी.कर, आशीष भार्गव व प्रधानाचार्य भावना गुप्ता मौजूद रहीं.



छात्र को बुलाएं और एल्युमिनाई एसोसिएशन बनवाएं: मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी स्कूल लाइफ से जुड़े एक वाक्य का जिक्र किया. बोले, मैं जहां पढ़ता था, वहां कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ गया था. एक 75 वर्षीय शिक्षिका से मिला तो उस खुशी को बयां नहीं कर सकता. इसलिए, अब यहीं कहूंगा कि अगर इस स्कूल के 40 साल पूरे हो गए हैं. तो सबसे पहले वर्ष वाले छात्रों को बुलाएं और एल्युमिनाई एसोसिएशन बनवाएं. अधिक से अधिक पुरातन छात्र जब स्कूल आएंगे तो निश्चित तौर पर वह लम्हा एक यादगार लम्हा होगा. उनकी इस बात पर सभागार में खूब तालियां बजीं.

यह भी पढ़ें: कानपुर को सीएम योगी ने द‍िया 387.59 करोड़ का तोहफा, सपा MLA अमिताभ बाजपेयी नजरबंद

कानपुर: शहर में डिफेंस कॉरिडोर का काम चल ही रहा है. जल्द ही यहां पर एम्यूनेशन प्लांट लगेगा. इसके लिए भी कवायद शुरू हो गई है. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क में जो सिलिकॉन वैली बनी है, उसी तर्ज पर कानपुर में कुछ अनूठा प्रयास करने पर विचार करेंगे. मेरा कानपुर में घर है और मैंने आईआईटी कानपुर में पढ़ाई की है. तो यहां का संपूर्ण विकास कराना मेरी प्राथमिकता होगी. शनिवार को यह बातें सीएम योगी के सलाहकार व वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी ने कहीं.

वरिष्ठ आइएएस अवनीश अवस्थी


अवनीश अवस्थी लाजपत भवन स्थित सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर के वार्षिकोत्सव पद्मांजलि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उन्होंने सभागार में मौजूद अभिभावकों से कहा, कि अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें. बच्चों ने अपना जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल करने में उनकी मदद करें. इसी तरह कहा, कि बच्चों में किताबें पढ़ने व पाठ्यक्रम को लेकर अपनी पढ़ाई की आदत डलवाएं और उन्हें स्मार्टफोन की लत से दूर रखें. कार्यक्रम में नीट, क्लैट, आइआइटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने सम्मानित किया. यहां स्कूल प्रबंधन की ओर मनोरमा गोविंद हरि सिंहानिया, वर्षा सिंहानिया, अभिषेक सिंहानिया, निदेशक पार्थो पी.कर, आशीष भार्गव व प्रधानाचार्य भावना गुप्ता मौजूद रहीं.



छात्र को बुलाएं और एल्युमिनाई एसोसिएशन बनवाएं: मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी स्कूल लाइफ से जुड़े एक वाक्य का जिक्र किया. बोले, मैं जहां पढ़ता था, वहां कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ गया था. एक 75 वर्षीय शिक्षिका से मिला तो उस खुशी को बयां नहीं कर सकता. इसलिए, अब यहीं कहूंगा कि अगर इस स्कूल के 40 साल पूरे हो गए हैं. तो सबसे पहले वर्ष वाले छात्रों को बुलाएं और एल्युमिनाई एसोसिएशन बनवाएं. अधिक से अधिक पुरातन छात्र जब स्कूल आएंगे तो निश्चित तौर पर वह लम्हा एक यादगार लम्हा होगा. उनकी इस बात पर सभागार में खूब तालियां बजीं.

यह भी पढ़ें: कानपुर को सीएम योगी ने द‍िया 387.59 करोड़ का तोहफा, सपा MLA अमिताभ बाजपेयी नजरबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.