ETV Bharat / state

शिक्षक की पत्नी का हत्यारा कोई करीबी रिश्तेदार - कानपुर में शिक्षक की पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिक्षक की पत्नी की हत्या में पुलिस को कई सुराग मिले हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या में किसी करीब रिश्तेदार का हाथ है. एक रिश्तेदार से पूछताछ भी जारी है.

मधु शुक्ला हत्याकांड
मधु शुक्ला हत्याकांड
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 1:47 PM IST

कानपुर: जिले में मधु शुक्ला हत्याकांड में करीबी रिश्तेदार की तरफ शक की सुई घूम रही है. पुलिस गहराई से तफ्तीश में जुटी है. जिले में पिछले दिनों बिधनू थाना क्षेत्र में शिक्षक की पत्नी मधु शुक्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. मधु हत्याकांड का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में बेहद करीबी रिश्तेदार पर शक है. पुलिस के शक के दायरे में आया शख्स मृतका का बेहद करीबी रिश्तेदार है. उसके हत्या करने की वजह भी सामने आई है लेकिन उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. पुलिस का प्रयास जारी है. उससे पूछताछ भी की जा रही है.

मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच
मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच

एक सप्ताह पहले हुई थी हत्या
बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पहले शुक्रवार को बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी मधु की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है. पुलिस का शक मधु के बेहद करीबी रिश्तेदार पर है. पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का मानना है कि सीधे तौर पर नहीं बल्कि भाड़े पर हत्या कराने का अंदेशा है. पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं लेकिन तथ्यों की पुष्टि साक्ष्यों के बगैर नहीं हो पा रही है. वहीं, जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य मार्ग से नहीं बल्कि एक गली से भागे थे. इसकी सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है.

मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच
मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच

कानपुर: जिले में मधु शुक्ला हत्याकांड में करीबी रिश्तेदार की तरफ शक की सुई घूम रही है. पुलिस गहराई से तफ्तीश में जुटी है. जिले में पिछले दिनों बिधनू थाना क्षेत्र में शिक्षक की पत्नी मधु शुक्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. मधु हत्याकांड का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में बेहद करीबी रिश्तेदार पर शक है. पुलिस के शक के दायरे में आया शख्स मृतका का बेहद करीबी रिश्तेदार है. उसके हत्या करने की वजह भी सामने आई है लेकिन उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं. पुलिस का प्रयास जारी है. उससे पूछताछ भी की जा रही है.

मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच
मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच

एक सप्ताह पहले हुई थी हत्या
बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पहले शुक्रवार को बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी मधु की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है. पुलिस का शक मधु के बेहद करीबी रिश्तेदार पर है. पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का मानना है कि सीधे तौर पर नहीं बल्कि भाड़े पर हत्या कराने का अंदेशा है. पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं लेकिन तथ्यों की पुष्टि साक्ष्यों के बगैर नहीं हो पा रही है. वहीं, जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य मार्ग से नहीं बल्कि एक गली से भागे थे. इसकी सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है.

मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच
मधु शुक्ला हत्याकांड की जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.