कानपुरः जिले के थाना चकेरी क्षेत्र में 12वीं के छात्र रोनित की मंगलवार को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि गला घोटकर रोनित की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर 10 जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं. हत्यारों ने रोनित के गले में बंधी टाई का इस्तेमाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. वारदात के दौरान रोनित और हत्यारों के बीच संघर्ष भी हुआ, जिस वजह से उसके सिर, पैर और छाती पर चोट के निशान मिले हैं.
जानकारी के अनुसार, छात्र की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है. पुलिस की जांच जिन बिंदुओं पर चल रही है, उसे साबित करने के लिए पुलिस को अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. पुलिस का मानना है कि बिना किसी फिरौती की मांग के कोई अपहरण क्यों करेगा. इसके अलावा स्कूल के बाहर और आस-पास के इलाके में लगे कैमरों में भी रोनित अकेले ही नजर आ रहा है.
चकेरी थाना पुलिस के अनुसार, घंटाघर स्थिति एक चाय की दुकान पर छात्र रोनित की फोटो लेकर कुछ लोग पूछताछ करने आए थे. चाय बेचने वाले ने बताया कि वो लोग खुद को फोटो में दिख रहे छात्र के परिवार का बता रहे थे. हालांकि, पुलिस ने जब घंटाघर के आस-पास के सीसीटीवी को देखा तो फुटेज में रोनित अकेला ही दिखाई दे रहा है. उसके साथ कोई नहीं था. सवाल यह भी उठ रहा है कि रोनित घर से इतनी दूर अकेले कैसे पहुंचा?
गौरतलब है कि रोनित सरकार की हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की 5 टीमें अलग-अलग जांच कर रही हैं. पुलिस ने रोनित के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वह देर रात घंटाघर पर एक चाय की दुकान पर था. पुलिस को उम्मीद है कि रोनित के मोबाइल से घटना को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में 12वीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या