ETV Bharat / state

Good News: अब Kanpur zoo में दिखेंगे चिंपैंजी समेत यह खास जानवर - कानपुर प्राणी उद्यान

कानपुर जू में अब शहरवासियों को जिराफ, जंगली भैंसा और चिम्पैंजी दिखेंगे. मौसम बदलते ही चिड़ियाघर के वन्यजीवों का डाइट प्लान बदल दिया गया है. जू में शेर, भालू समेत अन्य वन्यजीवों के लिए बाड़ों में कूलर व एसी भी लगवाए जाएंगे.

etv bharat
Kanpur zoo
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:01 PM IST

कानपुर: शहर के सुंदर पर्यटक स्थलों में शामिल चिड़ियाघर घूमने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. अभी तक दर्शक अपने जू में शेर, भालू, तेंदुआ, हिरण, मगरमच्छ समेत कई अन्य वन्यजीवों को तो देखते ही थे, अब जल्द ही कानपुर जू में जिराफ, जंगली भैंसा, जंगली कुत्ते और चिंपैंजी भी देख सकेंगे. इस हरे-भरे स्थल में दर्शकों के लिए एडवेंचर पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें वह एडवेंचर से जुड़ी कई गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.

कानपुर चिड़िया घर.

यह भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेट और स्वस्थ रखता है खरबूजा


ETV भारत से खास बातचीत में कानपुर जू क्यूरेटर सुरेश चंद्र राजपूत ने बताया कि आने वाले दिनों में जू के अंदर बने मछली घर में नए तरह के एक्वेरियम दर्शकों को देखने को मिलेंगे. एक्वेरियम में बड़े आकार की रंगीन मछलियां होंगी. इसी तरह अब दर्शकों के लिए तितली पार्क को भी खोल दिया गया है, जिसमें वह कई प्रजातियों की तितलियों को देख सकते हैं. इसके अलावा दर्शकों के लिए जंगल जैसा माहौल देखने के लिए जंगल सफारी को भी शुरू कर दिया है.

जू के वरिष्ठ चिकित्सक आरके द्विवेदी ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही वन्यजीवों का डाइट प्लान भी बदल दिया जाता है. मांसाहारी वन्यजीवों को अब 12 किलो के बजाय 10 किलोग्राम मांस दिया जाएगा. इसी तरह पक्षी प्रजाति व हिरण प्रजाति के जो वन्यजीव हैं, उन्हें मिनरल्स, विटामिंस व कैल्शियम की अधिक से अधिक मात्रा दी जाएगी. लिहाजा वह गर्मी होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ रहें. आगामी दिनों में शेर, भालू समेत अन्य वन्यजीवों के बाड़ों में कूलर व एसी भी लगवाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: शहर के सुंदर पर्यटक स्थलों में शामिल चिड़ियाघर घूमने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. अभी तक दर्शक अपने जू में शेर, भालू, तेंदुआ, हिरण, मगरमच्छ समेत कई अन्य वन्यजीवों को तो देखते ही थे, अब जल्द ही कानपुर जू में जिराफ, जंगली भैंसा, जंगली कुत्ते और चिंपैंजी भी देख सकेंगे. इस हरे-भरे स्थल में दर्शकों के लिए एडवेंचर पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें वह एडवेंचर से जुड़ी कई गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.

कानपुर चिड़िया घर.

यह भी पढ़ें- शरीर को हाइड्रेट और स्वस्थ रखता है खरबूजा


ETV भारत से खास बातचीत में कानपुर जू क्यूरेटर सुरेश चंद्र राजपूत ने बताया कि आने वाले दिनों में जू के अंदर बने मछली घर में नए तरह के एक्वेरियम दर्शकों को देखने को मिलेंगे. एक्वेरियम में बड़े आकार की रंगीन मछलियां होंगी. इसी तरह अब दर्शकों के लिए तितली पार्क को भी खोल दिया गया है, जिसमें वह कई प्रजातियों की तितलियों को देख सकते हैं. इसके अलावा दर्शकों के लिए जंगल जैसा माहौल देखने के लिए जंगल सफारी को भी शुरू कर दिया है.

जू के वरिष्ठ चिकित्सक आरके द्विवेदी ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही वन्यजीवों का डाइट प्लान भी बदल दिया जाता है. मांसाहारी वन्यजीवों को अब 12 किलो के बजाय 10 किलोग्राम मांस दिया जाएगा. इसी तरह पक्षी प्रजाति व हिरण प्रजाति के जो वन्यजीव हैं, उन्हें मिनरल्स, विटामिंस व कैल्शियम की अधिक से अधिक मात्रा दी जाएगी. लिहाजा वह गर्मी होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ रहें. आगामी दिनों में शेर, भालू समेत अन्य वन्यजीवों के बाड़ों में कूलर व एसी भी लगवाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.