कानपुर: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए कई हस्तियां जहां प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे रही हैं. इस बीच शहर के कुछ बच्चों ने कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में कुछ आर्थिक सहयोग किया. इन बच्चों ने सहयोग कर लोगों को एक प्रेरणा दी है.
मासूमों ने पीएम रिलीफ फंड में किया सहयोग
कोरोना की रोकथाम के लिए देश में जहां 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष में गरीबों की और कोरोना वायरस से लड़ने में देश की मदद करें. जिसके बाद से लोग राहत कोष में अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. इस मुहिम में मासूम बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़कर लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपना सहयोग किया.
5855 रुपए फंड में दिए
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, कि दिए गए लिंक में राहत कोष से जुड़ी सारी जानकारी है. यह राहत कोष छोटे-छोटे दान भी स्वीकार करता है. बच्चों का कहना है कि उन्होंने टीवी पर लोगों को देखा था कि लोगों के सामने कितनी मजबूरियां हैं, लोग पैदल अपने घरों के लिए जा रहे है. तभी सभी बच्चों ने अपनी छोटी-छोटी खुशियां मारकर पीएम राहत कोष में 5855 रुपए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में दान दिया.