ETV Bharat / state

कानपुरः पैसों के लालच में मासूम का किया अपहरण, गिरफ्तार - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर जिले में दो युवकों ने पैसों के लालच में एक मासूम का अपहरण कर लिया. मामले की जानकारी पुलिस को होने पर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बच्चे की मां ने आपा खोते हुए आरोपियों को थाने में ही पीटने लगी.

etv bharat
मासूम का अपहरण.
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:22 PM IST

कानपुरः किसी ने सच कहा है कि पैसा व्यक्ति को इंसान से जानवर बना देता है. ऐसा ही मामला कल्याणपुर से आया है, यहां रहने वाले एक युवक ने पैसे के लालच में मासूम का अपहरण किया और 15 लाख रुपये फिरौती मारने का प्लान बनाया. इससे पहले की प्लान सफल हो पाता पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस ने दो आरोपियों सहित मासूम को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बच्चे की मां ने आरोपी को थाने में ही पीटने लगी.

कल्याणपुर के अशोक नगर निवासी अमित शुक्ला लैब टेक्नीशियन हैं. अमित ने बताया कि परिवार में पत्नी एक 3 साल का बेटा ऋषि है. शुक्रवार की रात बेटा घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक आदित्य पाठक ने बेटे को खिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया. परिवार वालों को जब आदित्य पर शक हुआ तो घटना कि जानकारी 112 डायल कर सूचना पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस शक्रिय हुई और आदित्य से पूछताछ के बाद उसके साथी शैलेन्द्र के पास से मासूम बेटे को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उसे 15 लाख रुपये की सख्त आवश्यकता थी. इसलिए उसने मासूम का अपहरण किया था.

पुलिस ने आदित्य के हाथों से लिखा एक लेटर भी बरामद कर लिया. लेटर आदित्य ने मासूम के घर पर फेंका था. वहीं क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी युवक पढ़ने वाले हैं. पैसों के लालच में उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

कानपुरः किसी ने सच कहा है कि पैसा व्यक्ति को इंसान से जानवर बना देता है. ऐसा ही मामला कल्याणपुर से आया है, यहां रहने वाले एक युवक ने पैसे के लालच में मासूम का अपहरण किया और 15 लाख रुपये फिरौती मारने का प्लान बनाया. इससे पहले की प्लान सफल हो पाता पुलिस के जाल में फंस गया. पुलिस ने दो आरोपियों सहित मासूम को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बच्चे की मां ने आरोपी को थाने में ही पीटने लगी.

कल्याणपुर के अशोक नगर निवासी अमित शुक्ला लैब टेक्नीशियन हैं. अमित ने बताया कि परिवार में पत्नी एक 3 साल का बेटा ऋषि है. शुक्रवार की रात बेटा घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक आदित्य पाठक ने बेटे को खिलाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया. परिवार वालों को जब आदित्य पर शक हुआ तो घटना कि जानकारी 112 डायल कर सूचना पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस शक्रिय हुई और आदित्य से पूछताछ के बाद उसके साथी शैलेन्द्र के पास से मासूम बेटे को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं पुलिस पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उसे 15 लाख रुपये की सख्त आवश्यकता थी. इसलिए उसने मासूम का अपहरण किया था.

पुलिस ने आदित्य के हाथों से लिखा एक लेटर भी बरामद कर लिया. लेटर आदित्य ने मासूम के घर पर फेंका था. वहीं क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी युवक पढ़ने वाले हैं. पैसों के लालच में उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए सकुशल बच्चे को बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.